पटना: कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आने वाले लोगों की लगातार चेकिंग की जा रही है. वहीं, हाल मेें तबलीगी जमात की घटना ने पूरे देश में संकट में डाल दिया है. ताजा मामला शहर के चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड इलाके का है. जहां तबलीगी जमात के संदिग्ध सदस्य के छिपे रहने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर लोगों से पूछताछ की कि वे कहा के रहने वाले हैं और यहां किस मकसद से आए हैं. पुलिस ने उनका मोबाइल नंबर तक जानने की कोशिश की. पूछताछ में पता चला कि वे मधुबनी के रहने वाले हैं और हांगकांग से अपने परिवार के साथ ससुराल पटना आए हैं. पुलिस की मानें तो सभी लोग स्वस्थ्य हैं और गुरुगोविन्द सिह अस्पताल में जांच भी करा चुके हैं. साथ ही अपने परिवार के साथ ससुराल में लॉक डाउन तक रहेंगे. लॉक डाउन खत्म होते ही सभी अपने घर लौट जाएंगे.
देश में है कोरोना का खतरा
बता दें कि अभी कोरोना वायरस का खतरा पूरे देश में है. इसको लेकर लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों से वायरस का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर लोगों में भय व्याप्त है और किसी तरह का खतरा महसूस होने पर लोग प्रशासन को सूचना देते हैं. ताकि इसकी पूरी जांच हो और वायरस के चपेट में अन्य लोग न आए.
SI ने दी जानकारी
चौक थाना एसआई दीन दयाल सिह ने बताया कि राजधानी में भी तबलीगी जमात के सदस्यों की छिपने होने की सूचना कई धार्मिक स्थलों से पुलिस को मिलती आ रही है. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. भारत सरकार से ही सख्त आदेश है कि तबलीगी जमात के सदस्यों पर कार्रवाई कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.