ETV Bharat / state

Prashant Kishor : 'घर में लक्ष्मी लाना है तो कंगाल करने वाले नेता को झाड़ू मारकर बाहर निकालिए'र - Bihar News

Bihar Politics: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के तहत लोगों को नेता का चुनाव करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लूटकर कंगाल करने वाले नेता को झाड़ू मारकर निकालने की सलाह दी. पढ़ें पूरी खबर.

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 3:14 PM IST

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर

पटनाः बिहार के पटना में प्रशांत किशोर ने जनसुराज यात्रा (Jansuraj Yatra In Patna) के तहत लोगों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में नेता का चुनाव करने की सलाह दी. मौजूद लोगों से कहा कि जो नेता रोजगार और पढ़ाई दे, उसी का चुनाव कीजिए. प्रशांत किशोर ने दिवाली के मौके पर साफ सफाई का उदाहरण देते हुए कहा कि जो नेता लूट कर कंगाल करने वाला है, उसे झाड़ू मारकर बाहर निकालिए.

"पांच किलो अनाज चाहिए या बच्चों के लिए रोजगार चाहिए. अपने जाति का नेता या पढ़ाई चाहिए. इस दो बातों को याद रखकर अगली बार नेता को नहीं बल्कि अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए. वोट की कीमत रोजगार और पढ़ाई है. दिवाली में लक्ष्मी जी को बुलाने के लिए क्या करते हैं. पूजा से पहले झाड़ू से घर की सफाई करते हैं. इसी तरह जो नेता लूटकर कंगाल किया है, चाहे वह अपने जाति का हो या धर्म का सबको झाड़ू से बाहर कर देना है." -प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

बिहार में रोजगार की कमी को बनाया मुद्दाः प्रशांत किशोर ने इस दौरान बिहार में रोजगार की कमी को भी मुद्दा बनाया. कहा कि बिहार में अन्य राज्य के लोग काम करने नहीं आते हैं, लेकिन यहां के लोग 10 हजार की नौकरी के लिए पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जाता है. इस दौरान प्रशांत ने दावा किया कि वे बिहार के लोगों के लिए 12-15 हजार तक कमाने के लिए बिहार में ही रोजगार देने का काम करेंगे.

'रोजगार और शिक्षा देने वाले नेताओं को चुनें': प्रशांत ने अन्य राज्यों की तुलना करते हुए कहा कि हरियाणा, पंजाब से बिहार में कोई नौकरी करने नहीं आता है. ऐसा नहीं है कि इस राज्यों के नेता चोरी और लूटने का काम नहीं करते हैं. वहां भी गरीबी है, लेकिन वहां के लोग 10 हजार रुपए की कमाई के लिए बिहार नहीं आता है. इसलिए बिहार में भी रोजगार पैदा करना जरूरी है. प्रशांत ने लोकसभा चुनाव में रोजगार और शिक्षा देने वाले नेताओं का चुनाव करने की सलाह दी.

'इंडिया गठबंधन में संयोजक तो बनाया नहीं, अब खुद मियां मिट्ठू बन रहे हैं', प्रशांत किशोर ने बताई नीतीश की 'हैसियत'

Prashant Kishore ने समझाया आरक्षण विधेयक का पेच, पिछड़े वर्ग की खराब स्थिति के लिए नीतीश और लालू को ठहराया जिम्मेवार

Prashant Kishor का डिप्टी सीएम पर तंज- 'तेजस्वी को सबकुछ चट-पट और झट ही मिला'

'कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं, बोल कुछ और जाते हैं'- मधुबनी में PK ने CM पर साधा निशाना

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर

पटनाः बिहार के पटना में प्रशांत किशोर ने जनसुराज यात्रा (Jansuraj Yatra In Patna) के तहत लोगों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में नेता का चुनाव करने की सलाह दी. मौजूद लोगों से कहा कि जो नेता रोजगार और पढ़ाई दे, उसी का चुनाव कीजिए. प्रशांत किशोर ने दिवाली के मौके पर साफ सफाई का उदाहरण देते हुए कहा कि जो नेता लूट कर कंगाल करने वाला है, उसे झाड़ू मारकर बाहर निकालिए.

"पांच किलो अनाज चाहिए या बच्चों के लिए रोजगार चाहिए. अपने जाति का नेता या पढ़ाई चाहिए. इस दो बातों को याद रखकर अगली बार नेता को नहीं बल्कि अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए. वोट की कीमत रोजगार और पढ़ाई है. दिवाली में लक्ष्मी जी को बुलाने के लिए क्या करते हैं. पूजा से पहले झाड़ू से घर की सफाई करते हैं. इसी तरह जो नेता लूटकर कंगाल किया है, चाहे वह अपने जाति का हो या धर्म का सबको झाड़ू से बाहर कर देना है." -प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

बिहार में रोजगार की कमी को बनाया मुद्दाः प्रशांत किशोर ने इस दौरान बिहार में रोजगार की कमी को भी मुद्दा बनाया. कहा कि बिहार में अन्य राज्य के लोग काम करने नहीं आते हैं, लेकिन यहां के लोग 10 हजार की नौकरी के लिए पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र जाता है. इस दौरान प्रशांत ने दावा किया कि वे बिहार के लोगों के लिए 12-15 हजार तक कमाने के लिए बिहार में ही रोजगार देने का काम करेंगे.

'रोजगार और शिक्षा देने वाले नेताओं को चुनें': प्रशांत ने अन्य राज्यों की तुलना करते हुए कहा कि हरियाणा, पंजाब से बिहार में कोई नौकरी करने नहीं आता है. ऐसा नहीं है कि इस राज्यों के नेता चोरी और लूटने का काम नहीं करते हैं. वहां भी गरीबी है, लेकिन वहां के लोग 10 हजार रुपए की कमाई के लिए बिहार नहीं आता है. इसलिए बिहार में भी रोजगार पैदा करना जरूरी है. प्रशांत ने लोकसभा चुनाव में रोजगार और शिक्षा देने वाले नेताओं का चुनाव करने की सलाह दी.

'इंडिया गठबंधन में संयोजक तो बनाया नहीं, अब खुद मियां मिट्ठू बन रहे हैं', प्रशांत किशोर ने बताई नीतीश की 'हैसियत'

Prashant Kishore ने समझाया आरक्षण विधेयक का पेच, पिछड़े वर्ग की खराब स्थिति के लिए नीतीश और लालू को ठहराया जिम्मेवार

Prashant Kishor का डिप्टी सीएम पर तंज- 'तेजस्वी को सबकुछ चट-पट और झट ही मिला'

'कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं, बोल कुछ और जाते हैं'- मधुबनी में PK ने CM पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.