ETV Bharat / state

Bihar Politics: गुलाम रसूल के विवादित बोल पर हिन्दू महासभा का बयान- 'जिहाद नहीं संविधान से चलता है देश' - Jharkhand news

हजारीबाग में जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने विवादित बयान दिया. जिसके बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज ने जेडीयू नेता के बयान की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा देश संविधान से चलेगा ना की जिहाद से.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 2:07 PM IST

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज की गुलाम रसूल बलियावी पर बयान

पटना/रांची: जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने हजारीबाग में एक सभा के दौरान विवादित बयान दिया था. उन्होंने नुपुर शर्मा पर टिप्पणी करते हुए शहरों को कर्बला बना डालने की बात कही थी. इस मामले पर अब हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि है देश किसी भी तरह के हिंसा से नहीं चलेगा बल्कि देश संविधान से चलेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार जेडीयू नेता गुलाम रसूल का झारखंड में विवादास्पद बयान, कहा- शहरों को बना देंगे कर्बला

गुलाम रसूल बलियावी ने लोगों को भड़काया : बुधवार को जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल हजारीबाग के दौरे पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस सभा में उन्होंने बीजेपी से बर्खास्त नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ जमकर आग उगला. उन्होंने भाषण में लोगों को खूब भड़काया. उन्होंने कहा है कि अगर हमारे आका की इज्जत पर हाथ डाला, तो हम शहरों को कर्बला बना देंगे. इस दौरान वहां बैठी भीड़ उनके विवादित बयान पर तालियां बजाती दिखाई दी. गुलाम की इस भाषा पर हिंदू महासभा ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि देश संविधान से चलेगा और यहां किसी भी तरह की हिंसा की बात नहीं होगी.

शहरों को कर्बला बना देने की धमकी: शहरों को कर्बला बना देने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि जदयू के नेता ने जिस तरीके से बयान दिया है वह मानवीय मूल्यों के लिए ठीक नहीं है. हमारा देश के जिहाद से नहीं संविधान से चलता है और इसके लिए सभी को देश के संविधान के तहत ही काम करना चाहिए. जदयू के नेता ने जिस तरीके का बयान दिया है यह समाज में हिंसा फैलाने के तौर पर है और इस पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

'ऐसे नेताओं पर हो कड़ी कार्रवाई': स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि इस तरीके के नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि नूपुर शर्मा को लेकर किस तरह की बातें आ रही हैं उस पर कानून अपना काम करेगा और न्यायालय से उन्हें जो भी सजा मिलनी होगी वह मिलेगी, लेकिन जिस तरीके से देश में इस तरह के बयान को दे कर दे लोगों को भड़काया जा रहा है, उकसाया जा रहा है, यह ठीक नहीं है.

''इन सभी लोगों को आगाह करना चाहता हूं कर्बला की बात करिएगा पूरा देश महाभारत की बात करने लगेगा, जो ठीक नहीं है. सरकार और जदयू पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से गुलाम रसूल बलियावी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. समाज में इस तरह का विद्वेष फैलाने का काम इन नेताओं को नहीं करना चाहिए और इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.''- चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिन्दू महासभा

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज की गुलाम रसूल बलियावी पर बयान

पटना/रांची: जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने हजारीबाग में एक सभा के दौरान विवादित बयान दिया था. उन्होंने नुपुर शर्मा पर टिप्पणी करते हुए शहरों को कर्बला बना डालने की बात कही थी. इस मामले पर अब हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि है देश किसी भी तरह के हिंसा से नहीं चलेगा बल्कि देश संविधान से चलेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार जेडीयू नेता गुलाम रसूल का झारखंड में विवादास्पद बयान, कहा- शहरों को बना देंगे कर्बला

गुलाम रसूल बलियावी ने लोगों को भड़काया : बुधवार को जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल हजारीबाग के दौरे पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस सभा में उन्होंने बीजेपी से बर्खास्त नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ जमकर आग उगला. उन्होंने भाषण में लोगों को खूब भड़काया. उन्होंने कहा है कि अगर हमारे आका की इज्जत पर हाथ डाला, तो हम शहरों को कर्बला बना देंगे. इस दौरान वहां बैठी भीड़ उनके विवादित बयान पर तालियां बजाती दिखाई दी. गुलाम की इस भाषा पर हिंदू महासभा ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि देश संविधान से चलेगा और यहां किसी भी तरह की हिंसा की बात नहीं होगी.

शहरों को कर्बला बना देने की धमकी: शहरों को कर्बला बना देने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि जदयू के नेता ने जिस तरीके से बयान दिया है वह मानवीय मूल्यों के लिए ठीक नहीं है. हमारा देश के जिहाद से नहीं संविधान से चलता है और इसके लिए सभी को देश के संविधान के तहत ही काम करना चाहिए. जदयू के नेता ने जिस तरीके का बयान दिया है यह समाज में हिंसा फैलाने के तौर पर है और इस पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

'ऐसे नेताओं पर हो कड़ी कार्रवाई': स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि इस तरीके के नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि नूपुर शर्मा को लेकर किस तरह की बातें आ रही हैं उस पर कानून अपना काम करेगा और न्यायालय से उन्हें जो भी सजा मिलनी होगी वह मिलेगी, लेकिन जिस तरीके से देश में इस तरह के बयान को दे कर दे लोगों को भड़काया जा रहा है, उकसाया जा रहा है, यह ठीक नहीं है.

''इन सभी लोगों को आगाह करना चाहता हूं कर्बला की बात करिएगा पूरा देश महाभारत की बात करने लगेगा, जो ठीक नहीं है. सरकार और जदयू पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से गुलाम रसूल बलियावी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. समाज में इस तरह का विद्वेष फैलाने का काम इन नेताओं को नहीं करना चाहिए और इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.''- चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिन्दू महासभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.