पटनाः एक तरफ कोरोना महामारी देश मे दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और वही इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वहीं, एक कोरोना संदिग्ध युवक की मौत के बाद अब परिजनों ने मौत पर ही सवाल उठाया है. पूरा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक की कोरोना का संदिग्ध मरीज होने से महाराष्ट्र में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डेयरी मालिक ने ही उसकी हत्या कर के कोरोना का रूप देने की कोशिश की है.
कोरोना संदिग्ध युवक की महाराष्ट्र में मौत
बताया जा रहा है कि बीते 29 अप्रैल को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद उसे वहीं के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
वहीं, परिजनों ने यह महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया है कि अगर मौत कोरोना से हुई तो सरकार दाह संस्कार के पहले हम लोग को जानकारी क्यों नहीं दी. हमें शंका है कि हमारे बेटे की मौत का कारण कोरोना वायरस नहीं, बल्कि उसकी हत्या डेयरी के लोगों ने कर दिया है.
परिजनों ने डेयकृरी मालिक पर लगाया आरोप
मृतक के पिता एवं भाई ने बताया कि 6 माह पूर्व गांव से महाराष्ट्र में कमाने गया था और इधर कुछ दिनों से डेयरी के मैनेजर एवं कर्मियों के साथ विवाद चल रहा था. उनको शक है कि इसी विवाद की वजह से मेरे बेटे की हत्या कर दी गई और उसे कोरोना का रूप दिया गया है.