पटना: राजधानी पटना में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में शव (Dead Body Of Man In Patna) मिलने से परिजनों में कोहराम मचा है. बिहटा थानाक्षेत्र के इटवा दोघरा गांव के बालू मुसहरी के एक मकान में व्यक्ति के शव दिखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान दोघरा गांव निवासी सनी उर्फ रौशन कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime : पटना के शाहपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, सिर के पीछे मारी 2 गोली
" वह शादी और बच्चे के बावजूद भी गांव की एक महिला के साथ रह रहा था. वह कई दिनों से घर पर भी नहीं आया था. उसकी शादी हुए 13 साल बीत चुके हैं. उसकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे भी हैं." - .सोनू कुमार,मृतक का भाई
13 साल पहले हुई थी शादी: मृतक के भाई सोनू कुमार ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि सनी उर्फ रौशन ने आत्महत्या किया. जब हमने शव को देखा तब मालूम हुआ कि इसकी हत्या की गई है. भाई ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर ही मेरे भाई की हत्या की गई. पिछले कई महीनों से वह घर पर नहीं रहता था. वो अलग किसी महिला के साथ कई दिनों से रह रहा था. जबकि उसकी शादी 13 साल पहले ही हो गई थी. उसके अभी तीन बच्चे भी हैं. इसके बावजूद भी वह दूसरी महिला के साथ रहता था.
पुलिस को हत्या की आशंका: बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि थानाक्षेत्र के इटवा दोघरा गांव के बालू मुसहरी के एक घर से 32 वर्षीय व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया है. प्रथम दृष्टया लाश देखकर इसकी हत्या प्रतीत होती है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा. इधर, बालू मुसहरी के लोगों का कहना है कि वह महिला पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी है.