नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र चल रहा है. सदन के अंदर विपक्ष लगातार बिहार सरकार को चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत पर घेर रहा है. सदन के बाहर भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस पर बिहार के औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील सिंह ने कहा कि चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में बच्चों की जो मौत हुई है, यह बहुत दुखद घटना है और हम सब इससे मर्माहत हैं. लेकिन ऐसे गंभीर मामलों पर विपक्ष राजनीति कर रहा है. यह राजनीति करने का विषय नहीं है.
सुशील सिंह ने कहा कि विपक्ष कोई सुझाव नहीं दे रहा है बल्कि सिर्फ हंगामा कर रहा है और हंगामा करना ही उसका मकसद है. विपक्ष के हंगामा करने से जिनके बच्चे मरे हैं उनको कोई तो फायदा नहीं होने वाला है. सबको मिलकर इस मुद्दे पर एक होना चाहिए और सरकार को भी ऐसा कदम उठाना चाहिए कि अगली बार से इस तरह घटना ना हो.
'1 महीने से कहां गायब थे तेजस्वी'
सुशील सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव 1 महीने से कहां गायब थे, कहां छुट्टी मना रहे थे. क्या चीज का इलाज कर रहे थे. इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है. वह जनता को भ्रमित कर रहे हैं. बिहार में बच्चों की चमकी से मौत हुई थी तो उनको सब कार्यक्रम रद्द करके बिहार आना चाहिए था. मुजफ्फरपुर जाना चाहिए था, हालात का जायजा लेना चाहिए था, सरकार को सुझाव देना चाहिए था और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करनी चाहिए थी.
'राबड़ी की बात को गंभीरता से नहीं लेते हम'
सुशील सिंह ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत हुई थी तब तेजस्वी बाहर घूम रहे थे. इसलिए आरजेडी को इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का कोई नैतिक हक नहीं है. राबड़ी देवी को भी नीतीश सरकार को हत्यारा कहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि हम राबड़ी की बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं. कुछ दिन पहले ही जब राबड़ी से पत्रकारों ने पूछा था कि तेजस्वी कहां हैं तो उन्होंने कहा था पत्रकारों को की आपके घर में हैं.