पटनाः नए साल 2020 का आगाज हो चुका है. आम और खास सभी नववर्ष को अपने तरीके से मना रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी अपने सरकारी आवास पर सादगी के साथ नया साल मना रहे हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-01-modinewyear-9021852_01012020133150_0101f_1577865710_78.jpg)
5 देशरत्न मार्ग में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
नए साल का आज पहला दिन है और लोग इसके स्वागत में लगे हैं. राजनेता भी नए साल का स्वागत अपने तरीके से कर रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी नए साल को अपने अंदाज में मना रहे हैं. उप मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-01-modinewyear-9021852_01012020133150_0101f_1577865710_156.jpg)
ये भी पढ़ेंः नए साल पर राबड़ी-तेजस्वी से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं को होना पड़ा निराश, नहीं खुला दरवाजा
उपमुख्यमंत्री ने दिया लोगों को आशीर्वाद
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कार्यकर्ताओं के साथ नया साल मना रहे हैं. उनके आवास पर तमाम बीजेपी कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं और बधाईयां दे रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं के बधाई संदेश को स्वीकार किया और उन्हें आशीर्वाद दिया.
नंद किशोर और श्याम रजक ने भी दी बधाई
इससे पहले पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने भी सुबह में अपने सरकारी आवास पर लोगों को बधाई दी. मंत्री नंद किशोर यादव को भी लोगों ने बधाई दी, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल थे. वहीं, उद्योग मंत्री श्याम रजक के आवास पर भी कुछ ऐसा ही नाजारा देखने को मिला. जहां श्याम रजक सुबह-सुबह तैयार होकर अपने सरकारी आवास स्थित कार्यालय में बैठ गए. जहां उन्होंने लोगों को नए साल की बधाई दी.