पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 12 दिसंबर को राज्यसभा सदस्य की शपथ लेंगे. इसके लिए 11 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उन्होंने गुरुवार को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सुशील मोदी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दिया है.
सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि 12 दिसम्बर, 2020 को अपराह्न 04 बजे संसद भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित राज्यसभा चैम्बर में मैं राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लूंगा. भारत के उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति श्री वैंकेया नायडु शपथ दिलाएंगे. शशपथग्रहण के लिए मैं शुक्रवार (11.12.2020) को दिल्ली प्रस्थान करूंगा.
-
12 दिसम्बर, 2020 को अपराह्न 04 बजे संसद भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित राज्यसभा चैम्बर में मैं राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लूंगा। भारत के उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति श्री वैंकेया नायडु शपथ दिलाएंगे। शशपथग्रहण के लिए मैं शुक्रवार (11.12.2020)को दिल्ली प्रस्थान करूँगा।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">12 दिसम्बर, 2020 को अपराह्न 04 बजे संसद भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित राज्यसभा चैम्बर में मैं राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लूंगा। भारत के उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति श्री वैंकेया नायडु शपथ दिलाएंगे। शशपथग्रहण के लिए मैं शुक्रवार (11.12.2020)को दिल्ली प्रस्थान करूँगा।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 10, 202012 दिसम्बर, 2020 को अपराह्न 04 बजे संसद भवन के ग्राउंड फ्लोर स्थित राज्यसभा चैम्बर में मैं राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लूंगा। भारत के उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति श्री वैंकेया नायडु शपथ दिलाएंगे। शशपथग्रहण के लिए मैं शुक्रवार (11.12.2020)को दिल्ली प्रस्थान करूँगा।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 10, 2020
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं सुशील मोदी
सूत्रों के अनुसार सुशील मोदी को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उनके पास बिहार में उपमुख्यंत्री होने के साथ-साथ वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभालने का अनुभव है. बता दें कि इससे पहले विधानसभा, विधान परिषद और लोक सभा के सदस्य रह चुके हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर सुशील मोदी उच्च सदन जा रहे हैं. वे एनडीए की ओर से बीजेपी के उम्मीदवार थे.