पटना: राज्यसभा सांसद सुशील मोदी लगातार ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. मनमोहन सिंह सरकार द्वारा वैक्सीन का निर्माण करने वाली सरकारी कंपनी को बंद किए जाने पर सुशील मोदी ने निशाना साधा है. वहीं प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ भी की है.
यह भी पढ़ें- Corona Vaccine: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- बताएं वैक्सीन लिया है या नहीं?
सुशील मोदी ने साधा निशाना
सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर ट्वीट के जरिये हमला किया है. उन्होंने लिखा है कि दुनिया में सबसे तेज कोरोना टीकाकरण कर 21 करोड़ डोज दिलवाने में सफल नरेंद्र मोदी सरकार पर टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी बतायें कि 2008 में मनमोहन सिंह की सरकार ने चेन्नई, कूनूर और कसौली की वैक्सीन का निर्माण करने वाली सरकारी कंपनी को क्यों बंद कराया था?
-
दुनिया में सबसे तेज कोरोना टीकाकरण कर 21 करोड़ डोज दिलवाने में सफल नरेंद्र मोदी सरकार पर टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी बतायें कि 2008 में मनमोहन सिंह की सरकार ने चेन्नई, कूनूर और कसौली की वैक्सीन का निर्माण करने वाली सरकारी कंपनी को क्यों बंद कराया था?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दुनिया में सबसे तेज कोरोना टीकाकरण कर 21 करोड़ डोज दिलवाने में सफल नरेंद्र मोदी सरकार पर टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी बतायें कि 2008 में मनमोहन सिंह की सरकार ने चेन्नई, कूनूर और कसौली की वैक्सीन का निर्माण करने वाली सरकारी कंपनी को क्यों बंद कराया था?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021दुनिया में सबसे तेज कोरोना टीकाकरण कर 21 करोड़ डोज दिलवाने में सफल नरेंद्र मोदी सरकार पर टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी बतायें कि 2008 में मनमोहन सिंह की सरकार ने चेन्नई, कूनूर और कसौली की वैक्सीन का निर्माण करने वाली सरकारी कंपनी को क्यों बंद कराया था?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021
मोदी ने किए कॉग्रेस से सवाल
साथ ही सुशील मोदी ने पूछा कि 2013 में उसी सरकार ने इंसेफेलाइटिस और रोटा वाइरस की स्वदेशी वैक्सीन के बजाय चीनी वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ावा क्यों दिया?
दरअसल, कांग्रेस सरकार की वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में लगाई गई साइलेंट किलर थी, जिसे मोदी सरकार ने निकाल फेंका.
-
2013 में उसी सरकार ने इंसेफ़ेलाईटिस और रोटा वाइरस की स्वदेशी वैक्सीन के बजाय चीनी वैक्सीन के उत्पादन को बढावा क्यों दिया?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दरअसल, कांग्रेस सरकार की वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में लगाई गई साइलेंट किलर थी, जिसे मोदी सरकार ने निकाल फेंका ।
">2013 में उसी सरकार ने इंसेफ़ेलाईटिस और रोटा वाइरस की स्वदेशी वैक्सीन के बजाय चीनी वैक्सीन के उत्पादन को बढावा क्यों दिया?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021
दरअसल, कांग्रेस सरकार की वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में लगाई गई साइलेंट किलर थी, जिसे मोदी सरकार ने निकाल फेंका ।2013 में उसी सरकार ने इंसेफ़ेलाईटिस और रोटा वाइरस की स्वदेशी वैक्सीन के बजाय चीनी वैक्सीन के उत्पादन को बढावा क्यों दिया?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021
दरअसल, कांग्रेस सरकार की वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में लगाई गई साइलेंट किलर थी, जिसे मोदी सरकार ने निकाल फेंका ।
राहुल गांधी को सुशील मोदी का जवाब
दरअसल, राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी को अतिगंभीर समस्या बताया था. इस पर सुशील मोदी ने जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी. मई में जहां वैक्सीन की लगभग 8 करोड़ वाइल मिली थी, वहीं इस महीने 12 करोड़ डोज उपलब्ध रहेगी. इसकी समय सारणी राज्यों को भेजी जा चुकी है. जून में केवल कोविशील्ड की 10 करोड़ वाइल की आपूर्ति होगी.
-
देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी। मई में जहां वैक्सीन की लगभग 8 करोड़ वाइल मिली थी, वहीं इस महीने 12 करोड़ डोज उपलब्ध रहेगी। इसकी समय सारणी राज्यों को भेजी जा चुकी है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जून में केवल कोविशील्ड की 10 करोड़ वाइल की आपूर्ति होगी।
">देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी। मई में जहां वैक्सीन की लगभग 8 करोड़ वाइल मिली थी, वहीं इस महीने 12 करोड़ डोज उपलब्ध रहेगी। इसकी समय सारणी राज्यों को भेजी जा चुकी है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021
जून में केवल कोविशील्ड की 10 करोड़ वाइल की आपूर्ति होगी।देश में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं होगी। मई में जहां वैक्सीन की लगभग 8 करोड़ वाइल मिली थी, वहीं इस महीने 12 करोड़ डोज उपलब्ध रहेगी। इसकी समय सारणी राज्यों को भेजी जा चुकी है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021
जून में केवल कोविशील्ड की 10 करोड़ वाइल की आपूर्ति होगी।
राजद पर भी हमला
सुशील मोदी ने कॉग्रेस के साथ ही राजद पर भी निशाना साध है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता से न केवल एक साल के भीतर भारत ने कोरोना का टीका विकसित किया, स्पुतनिक सहित कई वैक्सीन के आयात की अनुमति दी, बल्कि टीका बनाने वाली स्वदेशी कंपनियों को कच्चा माल देने के लिए अमेरिका को राजी भी कर लिया.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता से न केवल एक साल के भीतर भारत ने कोरोना का टीका विकसित किया, स्पुतनिक सहित कई वैक्सीन के आयात की अनुमति दी, बल्कि टीका बनाने वाली स्वदेशी कंपनियों को कच्चा माल देने के लिए अमेरिका को राजी भी कर लिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता से न केवल एक साल के भीतर भारत ने कोरोना का टीका विकसित किया, स्पुतनिक सहित कई वैक्सीन के आयात की अनुमति दी, बल्कि टीका बनाने वाली स्वदेशी कंपनियों को कच्चा माल देने के लिए अमेरिका को राजी भी कर लिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता से न केवल एक साल के भीतर भारत ने कोरोना का टीका विकसित किया, स्पुतनिक सहित कई वैक्सीन के आयात की अनुमति दी, बल्कि टीका बनाने वाली स्वदेशी कंपनियों को कच्चा माल देने के लिए अमेरिका को राजी भी कर लिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 31, 2021