पटनाः बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बुलेट ट्रेन के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. सुशील मोदी ने कहा कि जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे तो कोई विकास नहीं हुआ. अब पीएम नरेंद्र मोदी के समय में बुलेट की गति से विकास हो रहा है. नीतीश कुमार का कार्यकाल रेलवे पैसेंजर ट्रेन काल था. उस समय रेलवे के विकास की गति धीमी थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के बुलेट ट्रेन युग की पटरियां बिछा दी हैं.
यह भी पढ़ेंः Anand Mohan Release on parole : जेल से फिर बाहर निकले आनंद मोहन, बेटी की शादी के लिए मिली पैरोल
"जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे तो कई विकास नहीं हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे में काफी विकास किया है. 2026 में बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए इस बार का बजट में प्रावधान किया गया है. नीतीश कुमार बताएं कि अपने कार्यकाल में कितना विकास किया." -सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार
अब हर महीने शुरू होगी 2 वंदेभारत ट्रेनः मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि उनके समय रेल बजट कितना था और वे कौन-कौन सी योजना पूरी करा पाए. अगस्त 2026 में भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलेगी. इसके लिए बजट में 19, 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 2023-24 के बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ दिये गए हैं. यह राशि 2013-14 के रेल बजट की राशि से नौ गुना अधिक है. अब हर महीने दो वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. अगले वर्ष 2024 में रेलवे हर सप्ताह 2-3 रूट पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की स्थिति में होगा.
बिहार के लिए 8000 करोड़ रुपये का बजटः अलग रेल बजट की प्रथा समाप्त करने से रेलवे के संसाधनों में भारी वृद्धि हुई. जबकि नीतीश कुमार केवल विरोध कर रहे हैं. बजट में 8000 करोड़ रुपये केवल बिहार में रेलवे विकास के लिए रखे गए हैं. देश के 1275 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने और यात्री सुविधाओं के विकास पर 13, 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेलवे जिस बुलेट-गति से विकास कर रहा है, वह किसी भी पूर्व रेलमंत्री को अवसादग्रस्त कर सकता है.