पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली अप्रत्याशित जीत पर सुशील मोदी ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन चला गया जब मां-बाप, दादा-दादी, नाना-नानी के नाम पर वोट मांगने से वोट मिल जाया करते थे. अब जनता समझदार हो चुकी है. जनता अपना हित जानती है और विकास के नाम पर ही वोट कर रही है.
वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिली यह जीत अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पश्चिम बंगाल की जनता बधाई के पात्र हैं. सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा के चुनाव में एनडीए को बिहार में अप्रत्याशित जीत मिली है, उसी तरह अगले वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में परिणाम आएंगे.
पीएम मोदी और अमित शाह का भी किया धन्यवाद
देशभर में बीजेपी को मिले पूर्ण बहुमत की ऐतिहासिक जीत पर सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह जी इसके लिए बधाई के पात्र हैं और उनके कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि यह बहुमत हासिल हुआ है.