पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के चेहरे को लेकर चल रही सियासत पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विराम लगा दिया है. सुमो ने ट्वीट कर लिखा कि,' नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे.' हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.
सुमो ने यह भी लिखा है कि, 'जब कप्तान चौके-छक्के लगा रहा है और प्रतिद्वंदियों को हरा रहा है तो ऐसे में कप्तान के बदलाव का सवाल कहां से उठता है'. इस ट्वीट के बाद बिहार में एनडीए के खींचतान की अटकलों पर भी विराम लग गया है. हालांकि, सुमो ने इस ट्वीट को तुरंत डिलीट भी कर दिया.
साथ उतरेगी बीजेपी-जेडीयू!
उपमुख्यमंत्री के इस ट्वीट से बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार का पता लग गया है. यह भी पता लग गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू साथ उतरेगी. लेकिन, विपक्षी खेमे में अभी तक कुछ तय नहीं है.
संजय पासवान के बयान पर शुरू हुआ घमासान
बता दें कि बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कुछ दिनों पहले एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को केंद्र में सेवा देनी चाहिए और बिहार की कमान सुमो को सौंपनी चाहिए. इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई थी. यह भी लगने लगा था कि एनडीए अलग-अलग भी चुनाव लड़ सकता है. इस पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी.