पटना: दरभंगा में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के सवाल पर डिप्टी सीएम खामोश नजर आए. जब मीडियाकर्मी ने सुशील मोदी से इस मसले पर सवाल पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली. बिना देर किये हुए वो वहां से चलते बने.
बता दें कि राजधानी में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दधीचि देहदान समिति और दिव्यांग नेत्रहीन स्कूली बच्चियों के साथ मिलकर जागरुकता रैली निकाली. जहां उन्होंने लोगों को नेत्रदान और देहदान करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जब मीडिया ने उनसे सूबे में बढ़ रहे दुष्कर्म की घटनाओं पर सवाल पूछा तो वो उसे इगनोर कर वहां से निकल पड़े.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में 5 साल की मासूम से ऑटो ड्राइवर ने किया दुष्कर्म
ऑटो ड्राइवर की घिनौनी करतूत
गौरतलब है कि दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र में महज पांच साल की बच्ची के साथ एक ऑटो ड्राइवर ने हैवानियत की. खून से लथ पथ बच्ची को फिलहाल DMCH में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. वहीं, डिप्टी असपी अनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बहार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.