ETV Bharat / state

बिहार आर्थिक सर्वेक्षण में दिखी बेहतर वित्तीय प्रबंधन की झलक, 2018-19 में विकास दर 10.53 फीसदी

मंगलवार को बिहार का 'मंगल बजट' 2020-21 पेश होने वाला है. उससे पहले डिप्टी सीएम वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. उन्होंने इस सर्वेक्षण के बार में बताते हुए कहा कि 2018-19 में बिहार की अर्थव्यवस्था में 15.01% रही है.

बिहार बजट
बिहार बजट
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 8:25 AM IST

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार विधानमंडल में 14वां आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2018-19 में बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर 10.53% और वर्तमान मूल्य पर 15.01 प्रतिशत रही. वहीं, सर्वेक्षण रिपोर्ट में दावा किया गया कि पिछले तीन वर्षो में संपूर्ण देश की अपेक्षा बिहार की अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि हुई है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. उन्होंने बताया कि विगत 3 वर्षों में संपूर्ण देश के परिपेक्ष्य में बिहार की अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर्ज की गई है. 2018-2019 में बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर 10.53% और वर्तमान मूल्य पर 15.01% रही.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

दिए ये आंकड़े
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल 2018-19 में वर्तमान होने पर बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद आज 557490 करोड रुपया और साल 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 394350 करोड़ रुपये था. 2018-19 में राज्य में निवल राज घरेलू उत्पादन समर्थन मूल्य पर 513881 करोड रुपये और स्थिर मूल्य पर 359030 करोड़ रुपये था. साल 2018 में प्रति व्यक्ति सकल राज घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्य पर 47641 करोड़ रुपये और स्थिर मूल्य 33629 रुपया था.

तीन साल में बिहार की विकास दर भारत की विकास दर की अपेक्षा तेजी से बढ़ी है. हमने डबल डिजिट का ग्रोथ रेट हासिल किया है. 10 प्रतिशत से ज्यादा का ग्रोथ रेट हमने हासिल किया है- सुशील कुमार मोदी, डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री

  • सड़क निर्माण के क्षेत्र में बिहार छठे स्थान पर रहा
    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र अर्थव्यवस्था के वास्तविक विकास में वायु परिवहन का 36%, सर्विस सेक्टर का 20%, व्यापार एवं मरम्मत सेवाओं से 17% और पथ परिवहन से 14% वित्तीय सेवाओं से 13.8% योगदान रहा.
  • 15वें वित्त आयोग ने 2020 -2021 के लिए अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें 2020 किसके लिए केंद्र के कुल संसाधन कोष में बिहार का हिस्सा 9.67% से बढ़कर 10.06% हो गया.
  • राज्य में अंडा उत्पादन 2016-17 में 111 करोड़ से बढ़कर 2018-19 में 176 करोड़ हो गया.
  • वहीं मछली उत्पादन में 2013-14 के मुकाबले 6.02 लाख टन हो गया.
  • बिहार राज्य जैविक मिशन की स्थापना राज्य के 12 जिलों में किया जा रही है, जिसके लिए स्वीकृत राशि 15558 लाख रुपए हैं.
  • राज्य में बिजली की अनुमानित चरम मांग में काफी सुधार हुआ है. 2012-13 के 2650 मेगावाट से 2018-19 में 53100 मेगावाट हो गई है. पिछले 6 वर्षों में यह लगभग 100% बढ़ी है. मांग के मामले में 2012-13 के 1802 मेगावाट से बढ़कर दो हजार अट्ठारह उन्नीस में 5039 मेगावाट हो गई.
  • बिहार में बाल बजट की शुरुआत 2013-14 में हुई, जिसमें बाल कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं के विवरण प्रस्तुत किया गया. साल 2013-14 से 2018 में इसके बीच बच्चों के विकास पर व्यय 23.3 प्रतिशत की दर से बढ़ा है.

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार विधानमंडल में 14वां आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2018-19 में बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर 10.53% और वर्तमान मूल्य पर 15.01 प्रतिशत रही. वहीं, सर्वेक्षण रिपोर्ट में दावा किया गया कि पिछले तीन वर्षो में संपूर्ण देश की अपेक्षा बिहार की अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि हुई है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. उन्होंने बताया कि विगत 3 वर्षों में संपूर्ण देश के परिपेक्ष्य में बिहार की अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर्ज की गई है. 2018-2019 में बिहार की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर 10.53% और वर्तमान मूल्य पर 15.01% रही.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

दिए ये आंकड़े
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल 2018-19 में वर्तमान होने पर बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद आज 557490 करोड रुपया और साल 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 394350 करोड़ रुपये था. 2018-19 में राज्य में निवल राज घरेलू उत्पादन समर्थन मूल्य पर 513881 करोड रुपये और स्थिर मूल्य पर 359030 करोड़ रुपये था. साल 2018 में प्रति व्यक्ति सकल राज घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्य पर 47641 करोड़ रुपये और स्थिर मूल्य 33629 रुपया था.

तीन साल में बिहार की विकास दर भारत की विकास दर की अपेक्षा तेजी से बढ़ी है. हमने डबल डिजिट का ग्रोथ रेट हासिल किया है. 10 प्रतिशत से ज्यादा का ग्रोथ रेट हमने हासिल किया है- सुशील कुमार मोदी, डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री

  • सड़क निर्माण के क्षेत्र में बिहार छठे स्थान पर रहा
    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र अर्थव्यवस्था के वास्तविक विकास में वायु परिवहन का 36%, सर्विस सेक्टर का 20%, व्यापार एवं मरम्मत सेवाओं से 17% और पथ परिवहन से 14% वित्तीय सेवाओं से 13.8% योगदान रहा.
  • 15वें वित्त आयोग ने 2020 -2021 के लिए अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें 2020 किसके लिए केंद्र के कुल संसाधन कोष में बिहार का हिस्सा 9.67% से बढ़कर 10.06% हो गया.
  • राज्य में अंडा उत्पादन 2016-17 में 111 करोड़ से बढ़कर 2018-19 में 176 करोड़ हो गया.
  • वहीं मछली उत्पादन में 2013-14 के मुकाबले 6.02 लाख टन हो गया.
  • बिहार राज्य जैविक मिशन की स्थापना राज्य के 12 जिलों में किया जा रही है, जिसके लिए स्वीकृत राशि 15558 लाख रुपए हैं.
  • राज्य में बिजली की अनुमानित चरम मांग में काफी सुधार हुआ है. 2012-13 के 2650 मेगावाट से 2018-19 में 53100 मेगावाट हो गई है. पिछले 6 वर्षों में यह लगभग 100% बढ़ी है. मांग के मामले में 2012-13 के 1802 मेगावाट से बढ़कर दो हजार अट्ठारह उन्नीस में 5039 मेगावाट हो गई.
  • बिहार में बाल बजट की शुरुआत 2013-14 में हुई, जिसमें बाल कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं के विवरण प्रस्तुत किया गया. साल 2013-14 से 2018 में इसके बीच बच्चों के विकास पर व्यय 23.3 प्रतिशत की दर से बढ़ा है.
Last Updated : Feb 25, 2020, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.