पटना: राज्यसभा उपचुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी निर्विरोध राज्यसभा सांसद बन गए हैं. विधानसभा, लोकसभा और फिर विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा सदस्य बन कर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी बिहार के ऐसे तीसरे नेता बन गए हैं जो चारों सदनों के सदस्य रहे हैं. इसके साथ बिहार भाजपा के इतिहास में सुशील मोदी ने चारों सदन का सदस्य बनकर रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया.
'हम बिहार के हितों की चिंता करेंगे, बिहार से जुड़े जो भी मुद्दे राज्यसभा में रखने लायक होंगे उसे मैं प्रमुखता से उठाऊंगा'- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
'बिहार के हितों की करेंगे चिंता'
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद बिहार विधानसभा परिसर में सुशील मोदी ने रिटर्निंग ऑफिसर से सर्टिफिकेट प्राप्त किया. सुशील मोदी ने जीत के बाद एनडीए के तमाम घटक दलों के साथ-साथ विपक्ष का भी धन्यवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौके पर मौजूद रहे.
'सुशील मोदी के अनुभव का मिलेगा लाभ'
इस दौरान बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता विधानसभा परिसर में सुशील मोदी की जीत के बाद उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सुशील मोदी के लंबे राजनीतिक जीवन का लाभ संसद में भी मिलेगा.