ETV Bharat / state

पटना के कोर्ट में हाजिर होंगे राहुल गांधी? BJP नेता ने किया दावा

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 11:21 AM IST

लोकसभा चुनाव के दौरान अपने दिये भाषण के चलते पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की कोर्ट में पेश होना पड़ा था. सूरत कोर्ट में पेश होने के बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने दावा किया है कि राहुल गांधी को अब पटना कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

पटना: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का विवादों से नाता रहा है. जिस कारण वे सुर्खियों में बने रहते हैं. लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) के दौरान अपने एक विवादास्पद भाषण को लेकर उन्हें गुरुवार को सूरत कोर्ट ( Surat Court ) में पेश होना पड़ा. जिसके बाद भाजपा ( BJP ) की तरफ राहुल गांधी के खिलाफ सियासी बयानबाजी एक बार फिर शुरू हो गई है.

बिहार से राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ( Sushil Modi) ने दावा किया है कि सूरत की कोर्ट में पेश होने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को अब पटना के कोर्ट ( Patna Court ) में पेश होना पड़ेगा. सुशील मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनके द्वारा एक मानहानि का मुकदमा ( Defamation Case ) दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: अवमानना मामला : सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी

2019 में दायर किया था मानहानी का मुकदमा
उन्होंने लिखा कि 'राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले पिछड़े समुदाय के लाखों लोगों को चोर बताने वाला जो शर्मनाक बयान दिया था, उस मामले में पेश होने के लिए वे सूरत पहुंचे. अब इसी तरह उन्हें पटना आना पड़ेगा'. सांसद ने आगे लिखा कि 'मैंने 2019 के उस बयान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है'.

  • राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले पिछड़े समुदाय के लाखों लोगों को चोर बताने वाला जो शर्मनाक बयान दिया था, उस मामले में पेश होने के लिए वे सूरत पहुँचे। अब इसी तरह उन्हें पटना आना पड़ेगा।
    मैंने 2019 के उस बयान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले भी मांगी थी माफी
सुशील मोदी ने अपने अगले ट्वीट में राहुल गांधी के पुराने बयान पर दिये माफीनामे पर घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी 'चौकीदार चोर है' वाले नारे में भी बुरे फंसे थे. जिसके बाद उन्हें उच्चतम न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी थी.

  • राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी का अनर्गल आरोप लगाते हुए "चौकीदार चोर है' जैसा ओछा बयान दिया था।
    यह वक्तव्य भारत के निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही नहीं, सवा अरब लोगों का अपमान था। इसके चलते उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजद का बताया वंशवाद का समर्थक
वहीं, उन्होंने गांधी परिवार के साथ-साथ लालू परिवार को भी आड़े हाथों लिया. सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान कांग्रेस की कुंठित मानसिकता को जाहिर करती है. भारत का प्रधानमंत्री केवल गांधी सरनेम वाले परिवार से हो सकता है. राजद जैसे कांग्रेस के सहयोगी दल इन बयानों पर चुप्पी साध कर लोकतंत्र को छलपूर्वक वंशवादी राजतंत्र में बदलने का समर्थन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आपके दाढ़ी बाबा से हमारे ज्ञानी बाबा ज्यादा अच्छे : प्रमोद तिवारी

कर्नाटक के कोलार में दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि गुरुवार को राहुल गांधी को अपने बयानों के कारण सूरत के अदालत में पेश होना पड़ा था. यह मामला 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल की एक चुनावी रैली से जुड़ा है. जिसमें उन्होंने कथित टिप्पणी कर कहा था कि 'सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है'. 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक लोकसभा चुनाव रैली में राहुल ने इसका जिक्र किया था. सूरत-पश्चिम से बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं, इसी मामले को लेकर पटना कोर्ट में भी बीजेपी सांसद ने 2019 में मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी या संजय जायसवाल? किसे मिलेगी केंद्रीय कैबिनेट में जगह, सस्पेंस बरकरार

पटना: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का विवादों से नाता रहा है. जिस कारण वे सुर्खियों में बने रहते हैं. लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) के दौरान अपने एक विवादास्पद भाषण को लेकर उन्हें गुरुवार को सूरत कोर्ट ( Surat Court ) में पेश होना पड़ा. जिसके बाद भाजपा ( BJP ) की तरफ राहुल गांधी के खिलाफ सियासी बयानबाजी एक बार फिर शुरू हो गई है.

बिहार से राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ( Sushil Modi) ने दावा किया है कि सूरत की कोर्ट में पेश होने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को अब पटना के कोर्ट ( Patna Court ) में पेश होना पड़ेगा. सुशील मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनके द्वारा एक मानहानि का मुकदमा ( Defamation Case ) दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें: अवमानना मामला : सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी

2019 में दायर किया था मानहानी का मुकदमा
उन्होंने लिखा कि 'राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले पिछड़े समुदाय के लाखों लोगों को चोर बताने वाला जो शर्मनाक बयान दिया था, उस मामले में पेश होने के लिए वे सूरत पहुंचे. अब इसी तरह उन्हें पटना आना पड़ेगा'. सांसद ने आगे लिखा कि 'मैंने 2019 के उस बयान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है'.

  • राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले पिछड़े समुदाय के लाखों लोगों को चोर बताने वाला जो शर्मनाक बयान दिया था, उस मामले में पेश होने के लिए वे सूरत पहुँचे। अब इसी तरह उन्हें पटना आना पड़ेगा।
    मैंने 2019 के उस बयान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले भी मांगी थी माफी
सुशील मोदी ने अपने अगले ट्वीट में राहुल गांधी के पुराने बयान पर दिये माफीनामे पर घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी 'चौकीदार चोर है' वाले नारे में भी बुरे फंसे थे. जिसके बाद उन्हें उच्चतम न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी थी.

  • राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी का अनर्गल आरोप लगाते हुए "चौकीदार चोर है' जैसा ओछा बयान दिया था।
    यह वक्तव्य भारत के निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही नहीं, सवा अरब लोगों का अपमान था। इसके चलते उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी।

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजद का बताया वंशवाद का समर्थक
वहीं, उन्होंने गांधी परिवार के साथ-साथ लालू परिवार को भी आड़े हाथों लिया. सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान कांग्रेस की कुंठित मानसिकता को जाहिर करती है. भारत का प्रधानमंत्री केवल गांधी सरनेम वाले परिवार से हो सकता है. राजद जैसे कांग्रेस के सहयोगी दल इन बयानों पर चुप्पी साध कर लोकतंत्र को छलपूर्वक वंशवादी राजतंत्र में बदलने का समर्थन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आपके दाढ़ी बाबा से हमारे ज्ञानी बाबा ज्यादा अच्छे : प्रमोद तिवारी

कर्नाटक के कोलार में दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि गुरुवार को राहुल गांधी को अपने बयानों के कारण सूरत के अदालत में पेश होना पड़ा था. यह मामला 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल की एक चुनावी रैली से जुड़ा है. जिसमें उन्होंने कथित टिप्पणी कर कहा था कि 'सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है'. 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक लोकसभा चुनाव रैली में राहुल ने इसका जिक्र किया था. सूरत-पश्चिम से बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं, इसी मामले को लेकर पटना कोर्ट में भी बीजेपी सांसद ने 2019 में मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी या संजय जायसवाल? किसे मिलेगी केंद्रीय कैबिनेट में जगह, सस्पेंस बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.