पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi Iftar Party) की ओर से शुक्रवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में सियासी जमावड़ा देखने को मिला. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), लोजपा रामविलास के चिराग पासवान और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी समेत तमाम बड़े नेता मांझी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- ..तो शराबबंदी पर बदल गया जीतन राम मांझी का नजरिया- मांझी ने माना, शराब हराम है!
फिट नहीं बैठी टोपीः इधर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी जब हम प्रमुख जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो एक अजीब सी उलझन हो गई. दरअसल, सुशील मोदी हम प्रमुख मांझी के घर के अंदर जा रहे थे, तभी उन्हें वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने एक टोपी दी. लेकिन सुशील मोदी को टोपी फिट नहीं बैठी. फिर क्या था, सूमो ने टोपी उतार दी. जिसके बाद उन्हें बड़ी टोपी दी गई और आखिर में दूसरी बड़ी टोपी पहन कर सूमो अंदर चले गए.
लाउडस्पीकर विवाद पर बोले मांझी: वहीं, इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी दल के लोग दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे. हम चाहते हैं किसी तरह भाईचारे का माहौल बना रहे. इफ्तार का यही मकसद होता है. साथ ही जब मांझी से सवाल किया गया कि मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर को लेकर काफी चर्चा हैं तो उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि बेमतलब लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाए. इससे वायू प्रदूषण होता है. लोगों को दिक्कत होती है. यह ठीक नहीं हैं.
मांझी की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी-तेजप्रताप: बता दें कि जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री के अलावा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, सुशील कुमार मोदी, संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन, अशोक चौधरी, तेज प्रताप यादव और बिहार के कई अन्य नेताओं और विधायकों को आमंत्रित किया था. जिसके बाद इफ्तार में तेज प्रताप भी पहुंचे. दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजप्रताप यादव द्वारा उनके खिलाफ 'साजिश' समेत गंभीर आरोप लगाने के एक दिन बाद गुरुवार को उन्हें शुक्रवार को अपनी इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP