ETV Bharat / state

'केंद्र से बिहार के गरीबों को मिली 11 हजार 744 करोड़ की मदद'

सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां पहले अपने गिरेबां में झांक लें. वो ये देखें कि उनके शासन काल में गरीबों के लिए क्या किया गया.

author img

By

Published : May 23, 2020, 8:57 PM IST

सुशील कुमार मोदी, डिप्टी सीएम, बिहार
सुशील कुमार मोदी, डिप्टी सीएम, बिहार

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान केन्द्र सरकार ने खाद्यान्न और नगद के रूप में बिहार के गरीबों को 11 हजार 744 करोड़ की मदद की है, जिनमें 5 हजार 719 करोड़ डीबीटी के जरिए सीधे उनके खाते में और 6 हजार 024 करोड़ मूल्य के खाद्यान्न का वितरण किया गया है.

इसके साथ ही सुशील मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस बताएं कि क्या उनके शासन काल में बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाओं के समय भी बिहार के पीड़ितों को मदद की जाती थी? क्या लाखों पीड़ितों को बाढ़ खत्म होने के महीनों बाद तक कुछ किलो अनाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता था?

सुशील कुमार मोदी, डिप्टी सीएम, बिहार

सुशील मोदी ने दिया हिसाब
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में पहली किसी सरकार ने 8 करोड़ 71 लाख गरीबों को 3 महीने तक प्रति महीने प्रति व्यक्ति 5-5 किलो यानी 15 किलो चावल दिया है. जिसका बाजार मूल्य 28 से 30 रुपये प्रति किलो है और 1.67 करोड़ परिवारों को प्रति परिवार 1-1 किलो यानी 3 किलो अरहर दाल, जिसका बाजार मूल्य 120 रुपये प्रति किलो हैं का मुफ्त में वितरण किया है. वितरित चावल और दाल की कुल कीमत करीब 6 हजार 024 करोड़ है.

'बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा राशन'
उन्होंने आगे कहा कि अब केन्द्र सरकार ने 86 लाख 40 हजार बिना राशनकार्ड वाले और प्रवासी श्रमिक बंधुओं को भी 325 करोड़ का अगले दो महीने तक प्रति व्यक्ति 5-5 किलो की दर से 10 किलो अनाज देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के प्रति परिवार को दो महीने तक एक-एक किलो यानी दो-दो किलो चना भी दिया जायेगा.

अपने गिरेबां में झांक लें- सुशील मोदी
मोदी ने आगे कहा कि गरीबों के एक परिवार में अगर 5-7 सदस्य हैं, तो वे 5 किलो प्रति व्यक्ति की दर से एक-एक बोरा चावल मुफ्त में अपने घर ले जा रहे हैं. गरीबों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने और केन्द्र की सरकार को बिना बात कोसते रहने वाले राजद-कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों को अपने गिरेबां में झांक कर एक बार अपना कार्यकाल भी याद करना चाहिए.

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान केन्द्र सरकार ने खाद्यान्न और नगद के रूप में बिहार के गरीबों को 11 हजार 744 करोड़ की मदद की है, जिनमें 5 हजार 719 करोड़ डीबीटी के जरिए सीधे उनके खाते में और 6 हजार 024 करोड़ मूल्य के खाद्यान्न का वितरण किया गया है.

इसके साथ ही सुशील मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस बताएं कि क्या उनके शासन काल में बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदाओं के समय भी बिहार के पीड़ितों को मदद की जाती थी? क्या लाखों पीड़ितों को बाढ़ खत्म होने के महीनों बाद तक कुछ किलो अनाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता था?

सुशील कुमार मोदी, डिप्टी सीएम, बिहार

सुशील मोदी ने दिया हिसाब
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में पहली किसी सरकार ने 8 करोड़ 71 लाख गरीबों को 3 महीने तक प्रति महीने प्रति व्यक्ति 5-5 किलो यानी 15 किलो चावल दिया है. जिसका बाजार मूल्य 28 से 30 रुपये प्रति किलो है और 1.67 करोड़ परिवारों को प्रति परिवार 1-1 किलो यानी 3 किलो अरहर दाल, जिसका बाजार मूल्य 120 रुपये प्रति किलो हैं का मुफ्त में वितरण किया है. वितरित चावल और दाल की कुल कीमत करीब 6 हजार 024 करोड़ है.

'बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा राशन'
उन्होंने आगे कहा कि अब केन्द्र सरकार ने 86 लाख 40 हजार बिना राशनकार्ड वाले और प्रवासी श्रमिक बंधुओं को भी 325 करोड़ का अगले दो महीने तक प्रति व्यक्ति 5-5 किलो की दर से 10 किलो अनाज देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों के प्रति परिवार को दो महीने तक एक-एक किलो यानी दो-दो किलो चना भी दिया जायेगा.

अपने गिरेबां में झांक लें- सुशील मोदी
मोदी ने आगे कहा कि गरीबों के एक परिवार में अगर 5-7 सदस्य हैं, तो वे 5 किलो प्रति व्यक्ति की दर से एक-एक बोरा चावल मुफ्त में अपने घर ले जा रहे हैं. गरीबों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने और केन्द्र की सरकार को बिना बात कोसते रहने वाले राजद-कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों को अपने गिरेबां में झांक कर एक बार अपना कार्यकाल भी याद करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.