पटना: राजधानी में बढ़ रहे क्राइम और कोरोना वैक्सीन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर पटना पुलिस सीबीआई से अच्छी है.
वैज्ञानिकों ने निकाली उम्मीद की वैक्सीन
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोविड एक वैश्विक संक्रमण महामारी है. जिससे भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इस दर्दनाक मंजर को देखा है. लेकिन देश के वैज्ञानिकों ने महज कुछ ही महीनों में उम्मीदों का वैक्सीन निकालकर इस देश को अनमोल रत्न पेश किया. जिससे पूरे देश मे खुशी की लहर दौड़ रही है. कोविड वैक्सीन टीकाकरण पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि देश के तमाम राजनीति, समाजिक, आमजन मानस इस दंश को झेलकर कई अपने लोगों को मौत के आगोश में जाते देखा है. इसलिए उन्होंने इसपर कोई राजनीत न करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें: पटना: JDU में बैठकों का दौर जारी, RCP सिंह की बैठक में शामिल हुए पार्टी के व्यवसायिक और शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता
रूपेश हत्याकांड मामले की जल्द सुलझेगी गुत्थी
सुशील मोदी ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट होकर इस कोरोना वैक्सीन को लोगों को दिलाने में मदद करना चाहिए. उन्होंने बिहार पुलिस के समर्थन में कहा कि उनके कार्य करने के तरीके अलग है. बहुत जल्द इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड की गुत्थी पुलिस सुलझा लेगी. क्योंकि सरकार अपराधियो को संरक्षण नहीं बल्कि जेल भेजने का काम करती है. अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग आज अपराध पर सवाल खड़ा कर रहे है. लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि कल तक अपराध को संरक्षण देने बाले लोग आज खुद भी जेल में है. इससे पहले भी प्रदेश में किसान सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी किया था.
सुशील कुमार मोदी ने अपने विधानपरिषद सीट पर कहा कि-
यह बिहार के लिये खुशी की बात है कि सरकार विधान परिषद की खाली स्थानों को केंद्रीय नेतृत्व करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री शैयद शाहनवाज हुसैन के हाथों में सौंपा है. मुझे उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि बिहार की जनता के उम्मीदों पर कायम रहेंगे. -सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद