पटना: बिहार में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर सियासत अभी भी जारी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने वैक्सीनेशन को लेकर लालू यादव (Lalu Yadav) पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा है कि लालू यादव राजनीति में सक्रिय होने के बजाय अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाएं.
इसे भी पढ़ें: सुशील मोदी या संजय जायसवाल? किसे मिलेगी केंद्रीय कैबिनेट में जगह, सस्पेंस बरकरार
लालू यादव पर कसा तंज
सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव जमानत पर छूटने के बाद यदि पटना आते हैं तो इससे राजनीति को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. लेकिन तस्वीर ऐसी बनायी जा रही है जैसे वे कोई जिन्न निकालकर पार्टी का राज वापस ला देंगे. लालू यादव रांची में राजकीय अतिथिशाला जैसे जेल में रहते हुए भी ट्विटर और मोबाइल फोन के जरिये सक्रिय थे. इसके बावजूद पिछले विधानसभा चुनाव में राजद की सीटें कम ही हुईं.
स्वास्थ के आधार पर मिली है जमानत
लालू यादव भाजपा विधायकों को तोड़ने और सरकार बनने के समय ही उसे अस्थिर करने की नाकाम कोशिश तो फोन पर ही कर रहे थे. भ्रष्टाचार के मामले में लंबी सजा के कारण वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते. सुशील मोदी ने कहा कि जमानत उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर मिली है, राजनीति के लिए नहीं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका की पूरी आबादी के बराबर हुआ भारत में टीकाकरण, फिर भी खुश नहीं विपक्ष: सुशील मोदी
सीबीआई को लेना चाहिए संज्ञान
सांसद सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव जेल में रहकर या जमानत मिलने पर वर्चुअल माध्यम से यदि राजनितिक गतिविधियों में शामिल होते हैं तो सीबीआई को संज्ञान लेना चाहिए. जमानत मिलने का सबसे अच्छा उपयोग यही होगा कि वे पटना में राबड़ी देवी को साथ लेकर कोरोना का टीका लें. इससे गरीबों और ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर संशय दूर होगा. टीकाकरण की गति बढ़ेगी.
लालू परिवार पर बोला था बड़ा हमला
बता दें कि इससे पहले भी सुशील मोदी ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला था. सुशील कुमार मोदी ने पूरे लालू परिवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि 'वे (तेजस्वी यादव) जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं. लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है.