ETV Bharat / state

सुशांत केस: 6 घंटे तक चली रिया से पूछताछ रही अधूरी, ड्रग्स मंगवाने की बात कबूली - रिया के पिता का बयान

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एक से एक नए खुलासे हो रहे हैं रिया चक्रवर्ती से मामले में पूछताछ की जा रही है.

ssr case
ssr case
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Sep 6, 2020, 6:44 PM IST

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार का दिन काफी अहम रहा. रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को किला कोर्ट ने 9 सितंबर तक एनसीबी रिमांड में भेज दिया. साथ ही सुशांत के स्टाफ दीपेश को सरकारी गवाह बनाया गया है. वहीं, एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है.

पढ़ें पल-पल का अपडेट

6:01PM, 6 SEP 2020

  • एनसीबी ने कसा रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा
  • 6 घंटे तक चली रिया से पूछताछ
  • रिया से सोमवार को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.
  • रिया ने एनसीबी के सामने कबूला की वो अपने भाई से मंगवाती थी ड्रग्स

4:00 PM, 6 SEP 2020

  • दीपेश सावंत को रिमांड में लेने की एनसीबी की दलील
  • दीपेश सावंत ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूली- NCB

3.56 PM, 6 SEP 2020

  • गला दबाने से हुई मौत को क्यों खारिज किया गया? : AIIMS
  • सुशांत के गले में बने निशान को लेकर पूछताछ
  • सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से एम्स की तीन सदस्यीय टीम ने की पूछताछ

3:38 PM, 6 SEP 2020

  • सुशांत के टैलेंट मेनेजर से सीबीआई की पूछताछ
  • मीतू सिंह से पूछताछ जारी.

2:30 PM, 6 SEP 2020

  • सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह पहुंची डीआरडीओ कार्यालय

अब तक का अपडेट

  • शोविक से पूछताछ के बाद मुंबई की कई जगहों पर पड़े एनसीबी के छापे
  • एनसीबी ने रिया से पूछी मेडिकल हिस्ट्री
  • रिया से पूछताछ कर रही है एनसीबी
  • रिया चक्रवर्ती पहुंची एनसीबी ऑफिस
  • गिरफ्तारी के लिए तैयार रिया, नहीं दी अग्रिम जमानत की अर्जीः सतीश मानेशिंदे
  • घर से निकली रिया चक्रवर्ती
  • एनसीबी ऑफिस में महिला लॉकअप को कराया गया साफ
  • रिया के पेश नहीं होने पर हैं दूसरे विकल्पः एनसीबी
  • दीपेश को कोर्ट ले जा रही एनसीबी
  • दीपेश और मिरांडा ने सुशांत के घर पर होने वाली पार्टियों में शामिल लोगों के बारे में एनसीबी को बताया, इसमें बॉलिवुड के लोगों के नाम भी हैं शामिल
  • सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाली एम्स के डॉक्टरों की टीम पहुंची मुंबई
  • सुबह 10.30 बजे रिया पहुंचेंगी एनसीबी ऑफिस
  • मुंबई पुलिस रिया के घर मौजूद
  • एनसीबी ने रिया को दिए साथ चलने और पूछताछ में शामिल होने के दो विकल्प
  • रिया के घर से निकली एनसीबी की टीम
  • एनसीबी ने रिया को दिया समन
  • महिला पुलिस भी मौजूद
  • एनसीबी की 12 लोगों की टीम पहुंची रिया के घर
  • थोड़ी देर में सीबीआई की टीम पहुंचेगी रिया के घर
  • रिया हो सकती है गिरफ्तार
  • मुंबई पुलिस पहुंची रिया के घर
  • सीबीआई और ईडी भी कर रही सुशांत के जानने वालों से पूछताछ
  • रिया के कहने पर घर में आते थे ड्रग्सः दीपेश का खुलासा
  • दीपेश ने रिया के खिलाफ दिया बयान
  • दीपेश से पूरी रात की गई पूछताछः सूत्र
  • रिया और शोविक का सामना दीपेश से करवाया जाएगाः एनसीबी के अधिकारी मुथा अशोक जैन
  • रिया आज एनसीबी के सामने होंगी पेश
  • एनसीबी ने रविवार को पूछताछ के लिए रिया को बुलाया

4 दिनों की एनसीबी रिमांड
शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के घर पर रेड पड़ी थी. जहां एनसीबी के हाथ अहम सबूत लगे थे. जिसके बाद शनिवार को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की कोर्ट में पेशी हुई थी. शोविक और सैमुअल मिरांडा को कोर्ट ने 4 दिनों के एनसीबी रिमांड पर भेजा है.

एनसीबी ऑफिस पहुंची रिया

रिया के पिता का बयान
रिया चक्रवर्ती के पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बेटे के गिरफ्तार होने के बाद कहा कि 'बधाई हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है, मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है. मुझे नहीं पता कि उसके बाद कौन है. आपने एक मध्यमवर्गीय परिवार को प्रभावी रूप से ध्वस्त कर दिया है. बेशक, न्याय के लिए सब कुछ जायज है. जय हिंद.'

रिया के घर पर मौजूद पुलिस

26 अगस्त को दर्ज हुआ था मामला
एनसीबी ने 26 अगस्त को ईडी के कहने पर एक मामला दर्ज किया था. सुशांत मामले की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद ईडी ने एनसीबी को जांच करने को कहा. इसके बाद 27-28 अगस्त की रात को एजेंसी ने मुंबई में तलाशी ली और अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 'बड्स' (मारिजुआना का एक रूप) जब्त किया गया.

पिता ने दर्ज कराई थी एफआइआर
बता दें कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. जिसके बाद उनके पिता के के सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाते हुए पटना के राजीव नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद से इस मामले में ईडी, सीबीआई और एनसीबी तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं.

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार का दिन काफी अहम रहा. रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को किला कोर्ट ने 9 सितंबर तक एनसीबी रिमांड में भेज दिया. साथ ही सुशांत के स्टाफ दीपेश को सरकारी गवाह बनाया गया है. वहीं, एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है.

पढ़ें पल-पल का अपडेट

6:01PM, 6 SEP 2020

  • एनसीबी ने कसा रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा
  • 6 घंटे तक चली रिया से पूछताछ
  • रिया से सोमवार को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.
  • रिया ने एनसीबी के सामने कबूला की वो अपने भाई से मंगवाती थी ड्रग्स

4:00 PM, 6 SEP 2020

  • दीपेश सावंत को रिमांड में लेने की एनसीबी की दलील
  • दीपेश सावंत ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूली- NCB

3.56 PM, 6 SEP 2020

  • गला दबाने से हुई मौत को क्यों खारिज किया गया? : AIIMS
  • सुशांत के गले में बने निशान को लेकर पूछताछ
  • सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से एम्स की तीन सदस्यीय टीम ने की पूछताछ

3:38 PM, 6 SEP 2020

  • सुशांत के टैलेंट मेनेजर से सीबीआई की पूछताछ
  • मीतू सिंह से पूछताछ जारी.

2:30 PM, 6 SEP 2020

  • सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह पहुंची डीआरडीओ कार्यालय

अब तक का अपडेट

  • शोविक से पूछताछ के बाद मुंबई की कई जगहों पर पड़े एनसीबी के छापे
  • एनसीबी ने रिया से पूछी मेडिकल हिस्ट्री
  • रिया से पूछताछ कर रही है एनसीबी
  • रिया चक्रवर्ती पहुंची एनसीबी ऑफिस
  • गिरफ्तारी के लिए तैयार रिया, नहीं दी अग्रिम जमानत की अर्जीः सतीश मानेशिंदे
  • घर से निकली रिया चक्रवर्ती
  • एनसीबी ऑफिस में महिला लॉकअप को कराया गया साफ
  • रिया के पेश नहीं होने पर हैं दूसरे विकल्पः एनसीबी
  • दीपेश को कोर्ट ले जा रही एनसीबी
  • दीपेश और मिरांडा ने सुशांत के घर पर होने वाली पार्टियों में शामिल लोगों के बारे में एनसीबी को बताया, इसमें बॉलिवुड के लोगों के नाम भी हैं शामिल
  • सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाली एम्स के डॉक्टरों की टीम पहुंची मुंबई
  • सुबह 10.30 बजे रिया पहुंचेंगी एनसीबी ऑफिस
  • मुंबई पुलिस रिया के घर मौजूद
  • एनसीबी ने रिया को दिए साथ चलने और पूछताछ में शामिल होने के दो विकल्प
  • रिया के घर से निकली एनसीबी की टीम
  • एनसीबी ने रिया को दिया समन
  • महिला पुलिस भी मौजूद
  • एनसीबी की 12 लोगों की टीम पहुंची रिया के घर
  • थोड़ी देर में सीबीआई की टीम पहुंचेगी रिया के घर
  • रिया हो सकती है गिरफ्तार
  • मुंबई पुलिस पहुंची रिया के घर
  • सीबीआई और ईडी भी कर रही सुशांत के जानने वालों से पूछताछ
  • रिया के कहने पर घर में आते थे ड्रग्सः दीपेश का खुलासा
  • दीपेश ने रिया के खिलाफ दिया बयान
  • दीपेश से पूरी रात की गई पूछताछः सूत्र
  • रिया और शोविक का सामना दीपेश से करवाया जाएगाः एनसीबी के अधिकारी मुथा अशोक जैन
  • रिया आज एनसीबी के सामने होंगी पेश
  • एनसीबी ने रविवार को पूछताछ के लिए रिया को बुलाया

4 दिनों की एनसीबी रिमांड
शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के घर पर रेड पड़ी थी. जहां एनसीबी के हाथ अहम सबूत लगे थे. जिसके बाद शनिवार को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की कोर्ट में पेशी हुई थी. शोविक और सैमुअल मिरांडा को कोर्ट ने 4 दिनों के एनसीबी रिमांड पर भेजा है.

एनसीबी ऑफिस पहुंची रिया

रिया के पिता का बयान
रिया चक्रवर्ती के पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बेटे के गिरफ्तार होने के बाद कहा कि 'बधाई हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है, मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है. मुझे नहीं पता कि उसके बाद कौन है. आपने एक मध्यमवर्गीय परिवार को प्रभावी रूप से ध्वस्त कर दिया है. बेशक, न्याय के लिए सब कुछ जायज है. जय हिंद.'

रिया के घर पर मौजूद पुलिस

26 अगस्त को दर्ज हुआ था मामला
एनसीबी ने 26 अगस्त को ईडी के कहने पर एक मामला दर्ज किया था. सुशांत मामले की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद ईडी ने एनसीबी को जांच करने को कहा. इसके बाद 27-28 अगस्त की रात को एजेंसी ने मुंबई में तलाशी ली और अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 'बड्स' (मारिजुआना का एक रूप) जब्त किया गया.

पिता ने दर्ज कराई थी एफआइआर
बता दें कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. जिसके बाद उनके पिता के के सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाते हुए पटना के राजीव नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद से इस मामले में ईडी, सीबीआई और एनसीबी तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं.

Last Updated : Sep 6, 2020, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.