पटना: फिल्म के रुपहले पर्दे पर अपने अभिनय से लोगों के दिलों में छाप छोड़ जाने वाले सुशांत सिंह की यादें पटना की हर गली से जुड़ी हुई है. पटना में पैदा हुए पटना में पढ़े-लिखे, पले बढ़े और पूरे देश को अपनी पहचान के साथ बिहार का नाम जोड़ गए. अपने सिर्फ 7 साल के फिल्मी कैरियर में सुशांत सिंह ने जिस तरीके खुद को अभिनय से जोड़ा उसने बिहार और बिहार के कलाकारों का लोहा ही मनवाया.
सुशांत की प्राथमिक शिक्षा संत करेंस स्कूल से हुई थी. सुशांत ने अपनी प्राथमिक शिक्षा के बाद दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की है, हालांकि इस दौरान उन्हें अभिनय के काम का भी मौका मिलना शुरू हो गया था. सुशांत के पिता सरकार के अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं और उनकी माता गृहणी थी. पांच भाई बहनों के परिवार में सुशांत सबसे छोटे थे. सुशांत से उनकी चार बहनें बड़ी हैं. हालांकि उनकी एक बहन की मौत हो चुकी है. एक बहन यूएस में है, एक चंडीगढ़ में बसी हुई है और उनकी एक बहन स्टेट लेवल की क्रिकेटर है. मीतू सिंह स्टेट लेवल का क्रिकेट खेलती हैं.
पढ़ाई में थे अव्वल
सुशांत पढ़ाई में काफी अच्छे थे, और उन्हें फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड का अवार्ड भी मिला था. अपने समय में ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में उन्हें पूरे भारत में सातवीं रैंक मिली थी और अपनी पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चले गए थे.
इनके साथ कर चुके थे काम
अपने छोटे से फिल्मी कैरियर में सुशांत आमिर खान, ऋषि कपूर, अनुपम कपूर, मनोज बाजपेई, अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़ा, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, भूमि परणेकर जैसे बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ काम किया था और अपनी अलग पहचान भी बनाई थी.
इन फिल्मों मे किया था काम
2014 में आई फिल्म पीके में सुशांत सिंह राजपूत ने आमिर खान, अनुष्का शर्मा और बोमन ईरानी जैसे कलाकारों के साथ काम किया. उसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़के की भूमिका निभाई थी, लेकिन वह फिल्मी चरित्र भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा. वर्ष 2018 में आई फिल्म केदारनाथ में उन्होंने एक पिट्ठू की भूमिका निभाई थी और यह काफी चर्चित भी रही, हालांकि केदारनाथ को लेकर विवाद भी बहुत हुआ. फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत ने श्रद्धा कपूर के साथ पांच दोस्तों की एक बेहतरीन कहानी बनाई थी.
एमएस धोनी में अपने किरदार से जीता था सबका दिल
यादों में सब कुछ अमर कर जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाए थे और यह सुशांत सिंह की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था. उसके बाद फिल्मी जगत में इन की पैठ मजबूती से जम गई थी.
अंकिता लोखंडे को किया था प्रपोज
सुशांत सिंह का प्रेम फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ काफी मजबूत रहा. डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा और मलाइका अरोड़ा जैसी अभिनेत्रियों के सामने उन्होंने अंकिता लोखंडे को प्रपोज किया था और तब अंकिता लोखंडे ने भी शादी के लिए हां कह दिया था, हालांकि 2016 में इन लोगों के बीच दरार आई और इनका रिलेशनशिप टूट गया.
मां की मौत से पहुंचा था गहरा ठेस
पटना में जो लोग भी सुशांत राजपूत को जानते हैं उनसे बात करने पर एक चीज तो सामने आई है कि 2002 या 2003 के दरमियान सुशांत की मां की मौत के बाद सुशांत काफी दुखी रहते थे, क्योंकि उनका उनकी मां से सबसे ज्यादा लगाव था. पटना की हर गली से जुड़े हुए सुशांत अपनी यादों में पटना वालों के लिए अपनी मुस्कुराहट की हर छाप छोड़ गए, लेकिन सवाल तो अभी भी उठ रहे हैं कि आखिर बिहार के इतने प्रतिभावान कलाकार ने अपनी जिंदगी की लीला को इस तरह से क्यों समाप्त कर ली.