पटनाः नगर निगम की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथी विक्रेताओ का सर्वेक्षण किया जा रहा है. यह सर्वेक्षण सभी 6 अंचलों में चल रहा है. सर्वेक्षण पुरा होने के उपरांत उन्हें वेंडिंग सर्टिफिकेट और स्मार्ट आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें उनकी पहचान और कार्य स्थल अंकित होगा.
9,790 फुटपाथी विक्रेताओं का सर्वे हो चुका है पूरा
नगर विकास और आवास विभाग के निर्देशानुसार पटना नगर निगम के सभी अंचलों में टीम गठित कर 17 जून 2020 से सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. निगम प्रशासन ने अभी तक कुल 9,790 फुटपाथी विक्रेताओं का सर्वे पुरा कर लिया है. सर्वे के लिए नगर प्रबंधकों को अंचलवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
जारी है सर्वे
पटना नगर निगम के कर्मी फुटपाथी विक्रेताओं के विक्रय स्थल पर जाकर सर्वे कर रहे हैं. इस दौरान उनसे आवश्यक कागजात के रूप में अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दुकानदार की फोटो और परिवार के सदस्यों के साथ पारिवारिक फोटो ली जा रही है. परिवार के सभी सदस्य जिनकी आयु 14 वर्ष या उससे अधिक है, उनकी विवरणी भी ली जा रही है.