पटनाः भ्रष्ट अधिकारियों के आवास पर निगरानी विभाग की इन दिनों लगातार रेड पड़ रही है. इसी क्रम में निगरानी की विशेष टीम छपरा में जेल सुपरिटेंडेंट रामाधार सिंह के आवास पर छापेमारी (Surveillance Raid On Jail Superintendent Residence) के लिए पहुंची है. जहां आय से अधिक संपत्ति मामले में सुबह से ही छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें:मगध विश्वविद्यालय घोटाला: निगरानी ने 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किए गए पेश
बताया जाता है कि निगरानी ने रामाधार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में गुरुवार को थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद आज जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हाउस गार्ड ने बताया कि जेल अधीक्षक के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्पाद विभाग अधीक्षक के घर से अवैध संपत्ति के कागजात जब्त, हो रही समीक्षा
जानकारी के मुताबिक छापेमारी में निगरानी विभाग की टीम ने कई बैंक खाते और दर्जनों पासबुक के साथ कई अन्य सामग्रियां जब्त की हैं. निगरानी के पदाधिकारी अभी तक आकलन कर रहे हैं. छापामारी से संबंधित कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह जरूर बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में गैस भी बरामद किया गया है. निगरानी विभाग की छापेमारी फिलहाल जारी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP