पटना: राजधानी में पिछले साल हुई जलजमाव की स्थिति को अस्थाई रूप से खत्म करने के लिए बड़े नाले को चौड़ीकरण करने के फैसले के साथ साल में तीन बार सफाई कराने का फैसला लिया गया. लेकिन एक बार फिर सरकार सुस्त पड़ गई है. क्योंकि अभी तक नालों की सफाई शुरू नहीं हो पाई है.
समय पर होगी टेंडर की प्रक्रिया
सरकार के काम की रफ्तार इतनी है कि नाले की सफाई के लिए अभी तक टेंडर भी नहीं हो पाया है. अगर इस साल भी भारी बारिश हुई तो पटना का डूबना तय है. मॉनसून आने में करीब 100 दिन ही बाकी है. लेकिन सरकार की ओर से दिए गए 22 निर्देशों में अब तक 2 पर भी ठीक से काम शुरू नहीं हो सका है. बड़े नालों की अब तक उड़ाही शुरू नहीं हो सकी है. इस पर जब नगर विकास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के लिए टेंडर की प्रक्रिया समय पर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: दारोगा बहाली प्रक्रिया में धांधली का आरोप- सीबीआई जांच की मांग
'समय सीमा के अंदर काम पूरा कर लेंगे'
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना नगर निगम में नए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा आए हैं. वह काम के प्रति ज्यादा सजग रहते हैं. वह तय समय सीमा के अंदर काम पूरा कर लेंगे. नगर विकास मंत्री भले ही नगर निगम पर भरोसा कर रहे हो लेकिन वार्ड पार्षद लगातार नगर विकास विभाग की तरफ से नगर निगम की हो रही उपेक्षा को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि नए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा नगर विकास मंत्री के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं.