पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. 38 जिलों में बनाए गए 55 मतदान केंद्रों पर मतगणना हो रही है. मतगणना के दौरान एनडीए के पक्ष में जैसे-जैसे रुझान बढ़ता जा रहा है, मुख्यमंत्री आवास में भी हलचल बढ़ रही है. पार्टी के नेता सहित कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री के आवास के बाहर एक युवक और जेडीयू समर्थक शंकर कुमार 130 प्लस एनडीए का पोस्टर लगाकर पहुंचा है. वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी. क्योंकि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास का कार्य किया है.
रोजगार है अहम मुद्दा
इसके अलवा शंकर कुमार ने बिहार चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से उठाए गए रोजगार के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी. उसका कहना था कि राज्य ही नहीं देश में भी रोजगार एक बड़ा मुद्दा है. लेकिन नीतीश सरकार में ही युवकों को रोजगार मिलेगा यह भरोसा है. नीतीश कुमार से युवा वर्ग नाराज नहीं हैं. सरकार ने 15 सालों में विकास किया है.