पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव को एक बार फिर जमानत नहीं मिली. लालू के बाहर आने की उम्मीद लगाए बैठे उनके चाहने वालों में घोर निराशा है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर ऐसे ही एक लालू के चाहने वाले फूट-फूट कर रोते दिखे. वहीं राजद विधायक भी कह रहे हैं कि उनकी उम्र का और बीमारी का ख्याल रखते हुए उन्हें जमानत मिल जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- लालू यादव के बाहर आने की उम्मीदों को झटका, पढ़ें अब तक का अपडेट
लालू की जमानत याचिका खारिज
चारा घोटाला मामले में रांची हाई कोर्ट ने आज एक बार फिर लालू की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इधर उनकी वापसी की उम्मीद लगाए राजद के नेताओं, कार्यकर्ताओं और लालू के चाहने वालों में जबरदस्त निराशा है.
'हमें लालू जी के आने का बेसब्री से इंतजार था. उनके इंतजार में मैंने सुबह से कुछ खाया पिया भी नहीं है. लालू जी बहुत बीमार हैं और अब उन्हें जमानत मिल जानी चाहिए.'- लोरिक, लालू के पूर्व सहयोगी
'हमें अपने नेता का बेसब्री से इंतजार था. हमें पूरी उम्मीद थी कि आज उन्हें जमानत जरूर मिल जाएगी लेकिन एक बार फिर कोर्ट ने बेल रिजेक्ट कर दिया है. फिर भी हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा और वे बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे.'- मुकेश रोशन, राजद विधायक
पटना आवास पर मायूसी
लालू की जमानत याचिका खारिज होते ही उनके पटना आवास पर मायूसी छा गई है. जमानत मिलते ही खुशियां मनाने की तैयारी थी. लेकिन अब माहौल गमगीन हो गया है. ऐसे में लालू के चाहने वाले अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं.