पटना: बिहार सरकार ने एनएमसीएच के सुपरिटेंडेंट पर गाज गिराई है. लापरवाही के आरोप में तत्कालीन सुपरिटेंडेंट निर्मल कुमार सिन्हा को पद से हटा दिया गया है. पिछले कई दिनों से एनएमसीएच में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी. जिससे सरकार की फजीहत हो रही थी.
अस्पताल में लापरवाही के मामले
राजधानी पटना में एनएमसीएच को कोविड अस्पताल के रूप में सरकार ने विकसित किया था. पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में लापरवाही के मामले सामने आ रहे थे और सरकार की फजीहत हो रही थी. जिसके बाद सरकार ने तत्कालीन सुपरिटेंडेंट डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा को हटा दिया है.
डॉ. विनोद कुमार सिन्हा नए सुपरिटेंडेंट
बता दें केंद्रीय टीम के समक्ष भी सुपरिटेंडेंट ने व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर निर्मल कुमार सिन्हा को पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर डॉ. विनोद कुमार सिन्हा नए सुपरिटेंडेंट होंगे. डॉ. विनोद कुमार सिन्हा शिशु विभाग के चिकित्सक हैं.