पटना: विजिलेंस विभाग ने छापेमारी कर भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को एक लाख 30 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पटना स्थित अधीक्षण अभियंता के आवास से की गयी है. वहीं, अभियंता की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
घूस लेते अभियन्ता गिरफ्तार
बता दें कि छपरा के इंद्रजीत कुमार सिंह ने निगरानी में 12 मार्च 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी. उसी आधार पर कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने यह गिरफ्तारी की है. दरअसल 2019-20 में छपरा स्थित सेल्स टैक्स विभाग के सरकारी भवन के नवीनीकरण हेतु पुनरीक्षित प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने की एवज में 3 लाख रिश्वत की मांग अधीक्षण अभियंता के द्वारा की गई थी. निगरानी विभाग ने जब सत्यापन कराया तो यह पूरा मामला सही पाया. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार पंवार के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर अधीक्षण अभियंता को एक लाख 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- DPO कार्यालय में विजलेंस का छापा, 15 हजार रुपए घूस लेते क्लर्क गिरफ्तार
विजिलेंस विभाग की तलाशी में जुटी
इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस विभाग ने उनके पटना स्थित आवास पर तलाशी ली. तलाशी में 10 लाख रुपए और सोना-चांदी के आभूषण मिले हैं. फिलहाल निगरानी विभाग की टीम अधीक्षण के पटना आवास पर देर शाम तक तलाशी लेती नजर आयी.