ETV Bharat / state

जलजमाव जस के तस: बंद पड़ा है मछुआटोली का संप हाउस, लोगों में गुस्सा

संप हाउस कर्मी बीएन झा ने बताया कि बारिश का पानी घुस जाने के कारण पिछले पांच दिनों से दिनकर चौराहा का संप हाउस बंद है. जल्द ही इसे चालू करवाकर इलाके में जमा बारिश का पानी निकाला जाएगा.

दिनकर चौराहा का संप हाउस बंद
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:43 PM IST

पटना: राजधानी में पिछले 5 दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बारिश बंद होने के बावजूद हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. अब भी निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा है. राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग इलाके में अभी भी घुटने तक पानी भरा हुआ है.

इलाके में जलजमाव जस के तस

वहीं, मछुआटोली इलाके से पानी निकालने वाला संप हाउस पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है. जिस कारण इलाके में जल जमाव की स्थिति जस की तस है. पानी अभी तक नहीं निकल सका है. इसको लेकर लोगों में नगर नगम के खिलाफ काफी गुस्सा है.

patna
संप हाउस बंद

लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा
स्थानीय लोग कहते हैं कि नगर निगम की लापरवाही के कारण वह नरकीय हालातों में जीने को मजबूर हैं. निगम ने अगर पहले से तैयारी की होती तो आज यह हालात नहीं हुए होते. संप हाउस अधिकारी ने भी संप हाउस में पंप खराब होने की बात स्वीकार की.

लोगों ने दी जानकारी

मंत्रियों के दावे फेल
संप हाउस कर्मी बीएन झा ने बताया कि बारिश का पानी घुस जाने के कारण पिछले पांच दिनों से दिनकर चौराहा का संप हाउस बंद है. जल्द ही इसे चालू करवाकर इलाके में जमा बारिश का पानी निकाला जाएगा. बहरहाल, संप हाउस बंद होने की पुष्टि से यह तो साफ हो गया कि मंत्री और निगर के अधिकारियों के दावे फेल हैं. नतीजतन सरकार की अनदेखी का नतीजा पटनावासियों को झेलना पड़ रहा है.

पटना: राजधानी में पिछले 5 दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बारिश बंद होने के बावजूद हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. अब भी निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा है. राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग इलाके में अभी भी घुटने तक पानी भरा हुआ है.

इलाके में जलजमाव जस के तस

वहीं, मछुआटोली इलाके से पानी निकालने वाला संप हाउस पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है. जिस कारण इलाके में जल जमाव की स्थिति जस की तस है. पानी अभी तक नहीं निकल सका है. इसको लेकर लोगों में नगर नगम के खिलाफ काफी गुस्सा है.

patna
संप हाउस बंद

लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा
स्थानीय लोग कहते हैं कि नगर निगम की लापरवाही के कारण वह नरकीय हालातों में जीने को मजबूर हैं. निगम ने अगर पहले से तैयारी की होती तो आज यह हालात नहीं हुए होते. संप हाउस अधिकारी ने भी संप हाउस में पंप खराब होने की बात स्वीकार की.

लोगों ने दी जानकारी

मंत्रियों के दावे फेल
संप हाउस कर्मी बीएन झा ने बताया कि बारिश का पानी घुस जाने के कारण पिछले पांच दिनों से दिनकर चौराहा का संप हाउस बंद है. जल्द ही इसे चालू करवाकर इलाके में जमा बारिश का पानी निकाला जाएगा. बहरहाल, संप हाउस बंद होने की पुष्टि से यह तो साफ हो गया कि मंत्री और निगर के अधिकारियों के दावे फेल हैं. नतीजतन सरकार की अनदेखी का नतीजा पटनावासियों को झेलना पड़ रहा है.

Intro:राजधानी पटना मे पिछले पाँच दिनों से बारिश का पानी निचले इलाकों के जमा है और अगर हम राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग इलाके की बात करे तो उन इलाकों में अभी भी बारिश का पानी घुटनो तक जमा है और राजेंद्र नगर मछुआटोली इलाके से पानी निकालने वाला संम्प हाउस पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है...


Body:दरअसल राजधानी पटना में हुई बारिश के बाद पटना के अधिकांश इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया हालांकि धीरे-धीरे ऊंचे स्थानों से पानी निकल गया है राजधानी पटना के निचले इलाके अभी भी जलमग्न है और इसी कड़ी में मछुआटोली इलाके के दिनकर गोलंबर पर मौजूद संम्प हाउस कई दिनों से बंद पड़ा है जिस कारण इन इलाकों में जमा बारिश का पानी अभी तक नही निकल पाया है....


Conclusion:इस मामले पर स्थानीय लोग कहते है कि पूर्व से तैयारी नही करने का ये नतीजा है जिससे इन इलाकों में रहने वाले लोगो को बारिश के इतने दिन बाद भी नारकीय स्थिति झेलनी पड़ रही है ...
वही इस संम्प हाउस ओर मौजूद एक्ससीलुटिव ऑफिसर बीएन झा ने बताया कि बारिश का पानी घुस जाने के कारण पिछले पाँच दिनों से दिनकर चौराहा का संम्प हाउस बंद है जल्द ही इसे चालू करवाकर इलाके में जमा बारिश का पानी निकाला जाएगा....

कहीं ना कहीं यह तस्वीर सरकार दावों की पोल खोल रही है विभागीय मंत्री लगातार ये दावे कर रहे थे कि पटना में मौजूद सभी संभव लगातार काम कर रहे हैं पर ग्राउंड जीरो की स्थिति क्या है यह ईटीवी भारत ने आपको दिखाया की किस तरह से पिछले 5 दिनों से मछुआ टोली दिनकर चौराहा पर मौजूद हाउस बंद पड़ा है और 5 दिनों के बाद भी अधिकारी है की इस खराब पड़े संम्प हाउस की सुध नहीं ले रहे हैं और इलाके के लोग पिछले 5 दिनों से जमा बारिश के पानी से परेशान और हलकान दिख रहे है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.