पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी ने सिवान में बंद चीनी मिल का मामला उठाया. जिस पर पलटवार करते हुए गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आप ही के शासन में सभी चीनी मिल बंद हुए थे आप भी मंत्री थे आपके ही कारगुजारियों को हम लोग ढो रहे हैं.
यह भी पढ़ें - BUDGET UPDATE LIVE : विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
'आरजेडी के शासनकाल में ही चीनी मिल हुआ बंद'
गन्ना उद्योग मंत्री से जब अवध बिहारी चौधरी सवाल पूछ रहे थे, तो मुख्यमंत्री ने भी मंत्री प्रमोद कुमार को बताया और उसी के बाद गन्ना उद्योग मंत्री ने आरजेडी पर ही हमला बोल दिया. बाद में विधानसभा के बाहर बातचीत में गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार चीनी मिल नहीं चलाती है. हम लोग निवेशक को आकर्षित कर रहे हैं उन्हें ही चीनी मिल सौंपेंगे, लेकिन आरजेडी के शासनकाल में ही चीनी मिल बंद हुए थे और वही लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.
विपक्ष की मंशा कुछ और!
'अब भारत सरकार ने भी इथेनॉल बनाने की अनुमति दे दी है. इसकी मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से कर रहे थे, तो बिहार के हित में क्या बड़ा फैसला है और चीनी मिल चले यह सरकार की भी मंशा है लेकिन विपक्ष की मंशा कुछ और है.'- प्रमोद कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री
यह भी पढ़ें - जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च
गन्ना उद्योग मंत्री के जवाब से आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को कहना पर बंद हो गया था. तभी तो आपसे आग्रह कर रहे हैं शुरू करने के लिए, लेकिन गन्ना मंत्री ने साफ कहा कि सरकार चीनी मिल नहीं चलाती है और ना चलाने की कोई योजना है लेकिन निवेशक आएंगे तो उन्हें जरूर चीनी मिल हम लोग सौंपेंगे.