पटनाः त्रिपुरा जदयू के प्रतिनिधिमंडल ने आज पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात की. सुब्रत सेन के नेतृत्व में आए इस प्रतिनिधिमंडल में जावेद मियां, राजीव दास समेत कई नेता शामिल थे. आरसीपी सिंह ने त्रिपुरा में पार्टी के विस्तार के लिए प्रतिनिधिमंडल के नेता सुब्रत सेन को वहां का संयोजक मनोनीत किया.
अब त्रिपुरा में भी होगा जदयू का विस्तार: आरसीपी सिंह
प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू देश की एकमात्र पार्टी है. जो गांधी, जेपी, लोहिया, अंबेडकर और कर्पूरी के सपनों को मूर्त रूप दे रही है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने इन्हीं महापुरुषों के विचारों और आदर्शों पर चलकर नए बिहार का निर्माण किया है. न्याय के साथ विकास की अवधारणा पर चलकर उन्होंने बिहार में सभी वर्गों, समुदायों और क्षेत्रों का एक समान विकास संभव किया है. हमें त्रिपुरा में भी इसी संकल्प के साथ लोगों के बीच जाना है और वहां पार्टी का विस्तार करना है. आरसीपी सिंह ने फोन पर भी त्रिपुरा में जदयू के कई नेताओं से बात की.
'त्रिपुरा के लोगों को नीतीश कुमार से उम्मीद'
प्रतिनिधिमंडल के नेता सुब्रत सेन ने इस मौके पर कहा कि त्रिपुरा में लोग बड़ी उम्मीदों से नीतीश कुमार की ओर देख रहे हैं. खासकर वहां के छात्र, युवा और महिलाएं बिहार में हुए विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में जदयू से जुड़ना चाहते हैं. शीघ्र ही वहां पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन का विस्तार होगा.
ये भी पढ़ेंः राबड़ी आवास के बाहर हंगामे से भड़के तेजस्वी, कहा- आखिर नीतीश सरकार चाहती क्या है?
राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र सिंह एवं संजय वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि शीघ्र ही जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारी त्रिपुरा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. आगे चलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी त्रिपुरा जाकर वहां के साथियों से मिलेंगे.