पटना: पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) के आदेश पर बालू माफियाओं से साठगांठ रखने वाले चौक थाना के सब इंस्पेक्टर कन्हैया तिवारी और ड्राइवर नारायण प्रसाद यादव को घूस लेते गिरफ्तार किया है. दरअसल, पटना एसएसपी शनिवार की रात चौक थाना इलाके के कंगन घाट के रास्ते पटना लौट रहे थे. उसी दौरान उन्होंने कंगन घाट के पास देखा कि चौक थाना गश्ती दल की पुलिस गंगा बालू ट्रैक्टर ड्राइवर से अवैध वसूली (Illegal recovery from sand tractor driver) कर रहे हैं. जहां एसएसपी ने रंगे हाथ अवैध वसूली करते हुए सब इंस्पेक्टर कन्हैया तिवारी और ड्राइवर नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का किया तबादला
वहीं, पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ चौक थाना में मामला दर्ज कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. फिलहाल, सब इंस्पेक्टर कन्हैया तिवारी और ड्राइवर नारायण यादव को निलंबित कर दिया गया है. इनके पास से नगद रुपए भी बरामद किए गये हैं. लेकिन, सिटी डीएसपी अमित शरण ने एसएसपी द्वारा पुलिस को पकड़ने की बात को खारिज करते हुए कहा कि एसएसपी सर के आदेश पर इन दोनों को घटनास्थल से चौक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस ने बालू से लदे दो ट्रैक्टर और सब इंस्पेक्टर ड्राइवर समेत चार लोगों की गिरफ्तारी की है. डीएसपी अमित शरण ने कहा कि चौक थाना के पदस्थापित दारोगा और ड्राइवर दोनों बालू माफियाओं से मिले थे. इन दोनों को मौके से वसूली करते पकड़ा गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP