ETV Bharat / state

Bihar Bandh:  तारेगना स्टेशन पर बंद समर्थकों का कब्जा, पुलिस वाहन को फूंका - agneepath scheme for army recruitment

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Agneeveer Protest) के विरोध में आज बिहार बंद है. इस दौरान पटना के मसौढ़ी में छात्र उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. साथ पुलिस जीप को भी आग के हवाले कर दिया.

मसौढ़ी में छात्रों का उपद्रव
मसौढ़ी में छात्रों का उपद्रव
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 1:49 PM IST

पटनाः अग्निपथ के विरोध में बिहार बंद (Bihar Bandh Against Agneepath Scheme) के दौरान बिहार के मसौढ़ी में सुबह से छात्रों का विरोध प्रदर्शन (Students Protest In Masaurhi) जारी है. जीआरपी थाना मसौढ़ी में छात्रों ने तोड़फोड़ की है. कई गाड़ियों और पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया है. इस दौरान छात्र उग्र होकर पुलिस पर पथराव भी कर रहे हैं. जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया है, 50 राउंड से अधिक हवाई फायरिंग की गई है. इस बीच डीएम और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. लगातार वहां छापेमारी की जा रही है. अब तक 30 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः 'अग्निपथ' के विरोध में आज बिहार बंद, मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम

छात्रों ने किया पुलिस पर पथरावः बिहार बंद के दौरान मसौढ़ी में प्रदर्शकारी सड़क पर सुबह से ही विरोध करते नजर आए, छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर उतर कर जाम किया और सड़क पर कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस वाहन के भी शीशे भी तोड़े गए हैं. इस बीच छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

छात्रों से शांति की अपीलः वहीं, जानकारी के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस और एएसपी वैभव शर्मा ने छात्रों से शांति की अपील की है. एएसपी ने कहा है कि सभी छात्र शांति पूर्वक अपना विरोध जताएं नहीं तो उन पर कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अपील के बावजूद छात्रों का उपद्रव जारी है. छात्रों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस कंट्रोल करने में परेशान नजर आ रही है.

"मौके पर पहुंच कर लोगों को शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए कहा गया है. अगर छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पर पथराव हुआ है, वाहन में भी आग लगा दी गई है. स्थिति को काबू में करने की पूरी कोशिश की जा रही है"- वैभव शर्मा, एएसपी

छात्र-युवा संगठन का आज बिहार बंदः बता दें कि सेना में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाली लाने वाली अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्रों ने आज बिहार बंद किया है. इस बंद का आह्वान बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने किया है. केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. बंद को महागठबंध के साथ ही वीआईपी का भी समर्थन है.

अलर्ट पर पुलिस प्रशासन: बिहार बंद के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को को अलर्ट रहने को कहा है, क्योंकि तीन दिनों में पूरे प्रदेश में जमकर उत्पात मचाया गया था. ऐसे में आज के बंद के दौरान लॉ एंड आर्डर न बिगड़े इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में सतर्क रहने को कहा किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ संभावित जिले जहां पर उपद्रव हो सकता है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को भी तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे.

पटनाः अग्निपथ के विरोध में बिहार बंद (Bihar Bandh Against Agneepath Scheme) के दौरान बिहार के मसौढ़ी में सुबह से छात्रों का विरोध प्रदर्शन (Students Protest In Masaurhi) जारी है. जीआरपी थाना मसौढ़ी में छात्रों ने तोड़फोड़ की है. कई गाड़ियों और पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया है. इस दौरान छात्र उग्र होकर पुलिस पर पथराव भी कर रहे हैं. जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया है, 50 राउंड से अधिक हवाई फायरिंग की गई है. इस बीच डीएम और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. लगातार वहां छापेमारी की जा रही है. अब तक 30 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः 'अग्निपथ' के विरोध में आज बिहार बंद, मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम

छात्रों ने किया पुलिस पर पथरावः बिहार बंद के दौरान मसौढ़ी में प्रदर्शकारी सड़क पर सुबह से ही विरोध करते नजर आए, छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर उतर कर जाम किया और सड़क पर कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस वाहन के भी शीशे भी तोड़े गए हैं. इस बीच छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

छात्रों से शांति की अपीलः वहीं, जानकारी के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस और एएसपी वैभव शर्मा ने छात्रों से शांति की अपील की है. एएसपी ने कहा है कि सभी छात्र शांति पूर्वक अपना विरोध जताएं नहीं तो उन पर कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अपील के बावजूद छात्रों का उपद्रव जारी है. छात्रों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस कंट्रोल करने में परेशान नजर आ रही है.

"मौके पर पहुंच कर लोगों को शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए कहा गया है. अगर छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पर पथराव हुआ है, वाहन में भी आग लगा दी गई है. स्थिति को काबू में करने की पूरी कोशिश की जा रही है"- वैभव शर्मा, एएसपी

छात्र-युवा संगठन का आज बिहार बंदः बता दें कि सेना में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर बहाली लाने वाली अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग पर अड़े छात्रों ने आज बिहार बंद किया है. इस बंद का आह्वान बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने किया है. केंद्र सरकार को योजना वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. बंद को महागठबंध के साथ ही वीआईपी का भी समर्थन है.

अलर्ट पर पुलिस प्रशासन: बिहार बंद के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को को अलर्ट रहने को कहा है, क्योंकि तीन दिनों में पूरे प्रदेश में जमकर उत्पात मचाया गया था. ऐसे में आज के बंद के दौरान लॉ एंड आर्डर न बिगड़े इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में सतर्क रहने को कहा किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ संभावित जिले जहां पर उपद्रव हो सकता है वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को भी तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे.

Last Updated : Jun 18, 2022, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.