पटना: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के राजकीय कल्याण बालक छात्रावास में 10 दिनों से पानी का बोरिंग खराब होने के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आक्रोशित छात्रों ने अशोक राजपथ के मलेरिया ऑफिस के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. साथ ही अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आवागमन को बाधित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: शनिवार से 4 दिन के लिए बैंक रहेंगे बंद, निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मी 15-16 मार्च को करेंगे हड़ताल
पानी की समस्या
इस मामले को लेकर छात्रों का कहना है कि 10 दिनों से लगातार पानी नहीं आ रहा है. इससे काफी मुश्किलें हो रही है. इस समस्या की सूचना वरिय अधिकारी और विभाग को भी दी गयी. लेकिन विभाग चुप्पी साधे हुए है.
![प्रदर्शन करते हुए छात्र.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-ashok-raj-path-jaam-patnacity-visyulbaait-bh10039_13032021060847_1303f_1615595927_709.jpg)
ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू की ओर किया रुख तो टूटी पार्टी, 2 दर्जन से अधिक नेताओं ने थामा लालटेन
विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
छात्रों का कहना है कि थक हार कर मजबूरन सड़क जाम करना पड़ रहा है. साथ ही मांग की पूर्ति के लिए आगजनी के साथ विभाग के लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.