ETV Bharat / state

इंटर में नामांकन के लिए छात्रों की पहली पसंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस - कटऑफ

कॉमर्स स्ट्रीम में भी छात्र-छात्राओं की पहली पसंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स ही है. वहीं गवर्नमेंट गल्स कॉलेज गर्दनीबाग में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 64 फीसद, एससी का 43.60, एसटी का 63.00, बीसी का 59.20, ईबीसी का 53.60 फीसद है.

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 10:30 AM IST

पटनाः बीएसईबी द्वारा इंटर नामांकन की मेघा सूची जारी कर दी गयी है. मेघा सूची के अनुसार इंटर में नामांकन के लिए छात्रों की पहली पसंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस है. स्टूडेंट्स की पसंद के मामले में एएन कॉलेज दूसरी और बी डी कॉलेज तीसरे स्थान पर हैं.

patna
इंटर नामांकन की मेघा सूची जारी

साइंस संकाय में कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 87.20 फीसद, एससी का 72.80, एसटी का 82. 40, बीसी का 84.60 और ईबीसी का 79. 80 फीसद है. वहीं एएन कॉलेज में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 8.600 फीसद,एससी का 69.20, एसटी का 77.20, बीसी का 83.40, ईबीसी का 76.60 पॉइंट है. बीडी कॉलेज में सामान्य श्रणी का कट ऑफ 79.00,एससी का 61.00 एसटी का 74.33,बीसी का 76.80,ईबीसी का 70.00 फीसद है.

patna
एएन कॉलेज

क्या है इन कॉलेजों का कटऑफ
टीपीएस कॉलेज मे नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 76. 80, एससी का 54. 60, एसटी का 69.20, बीसी का 74.60 और इबीसी का 64.80 फीसद है. जेडी विमेंस कॉलेज में साइंस स्ट्रीम में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 73.80 फीसद,एससी का 35.60,एसटी का 64. 40, बीसी का 68.40, ईबीसी का 42.80 है.

patna
इंटर नामांकन की मेघा सूची जारी

कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहली पसंद
हालांकि कॉमर्स स्ट्रीम में भी छात्र-छात्राओं की पहली पसंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स ही है. इसमें सामान्य श्रेणी का कटऑफ 78.00, एससी का 58.20,एसटी का 63.40,बीसी का 68.40, ईबीसी का 67.20 है. जबकी बीडी कॉलेज मे सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 68.20, एससी का 45. 60 एसटी का 53, बीसी का 63.40 और ईबीसी का 57.20 फीसद है.

गवर्नमेंट गल्स कॉलेज का कटऑफ
गवर्नमेंट गल्स कॉलेज गर्दनीबाग में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 64 फीसद, एससी का 43.60, एसटी का 63.00, बीसी का 59.20, ईबीसी का 53.60 फीसद है. आर्टस स्ट्रीम में कॉलेज ऑफ कॉमर्स का कट ऑफ 64.20,एससी का 48.40,एसटी का 58.20,बीसी का 58.33 और ईबीसी का 46.60 फीसद है.

इंटर नामांकन की मेघा सूची जारी

संकाय वाइज टेबल बनाए गए
राजधानी पटना में सभी कॉलेजों में संकाय वाइज टेबल बनाए गए हैं, इन कॉलेज में विज्ञान और कला संकाय की पढ़ाई होती है, कला संकाय के नामांकन के लिए मानविकी और विज्ञान संकाय के लिए साइंस ब्लॉक में स्टाल लगाए गए हैं. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तीनों संकाय में नामांकन प्रारंभ हो गया है

पटनाः बीएसईबी द्वारा इंटर नामांकन की मेघा सूची जारी कर दी गयी है. मेघा सूची के अनुसार इंटर में नामांकन के लिए छात्रों की पहली पसंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस है. स्टूडेंट्स की पसंद के मामले में एएन कॉलेज दूसरी और बी डी कॉलेज तीसरे स्थान पर हैं.

patna
इंटर नामांकन की मेघा सूची जारी

साइंस संकाय में कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 87.20 फीसद, एससी का 72.80, एसटी का 82. 40, बीसी का 84.60 और ईबीसी का 79. 80 फीसद है. वहीं एएन कॉलेज में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 8.600 फीसद,एससी का 69.20, एसटी का 77.20, बीसी का 83.40, ईबीसी का 76.60 पॉइंट है. बीडी कॉलेज में सामान्य श्रणी का कट ऑफ 79.00,एससी का 61.00 एसटी का 74.33,बीसी का 76.80,ईबीसी का 70.00 फीसद है.

patna
एएन कॉलेज

क्या है इन कॉलेजों का कटऑफ
टीपीएस कॉलेज मे नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 76. 80, एससी का 54. 60, एसटी का 69.20, बीसी का 74.60 और इबीसी का 64.80 फीसद है. जेडी विमेंस कॉलेज में साइंस स्ट्रीम में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 73.80 फीसद,एससी का 35.60,एसटी का 64. 40, बीसी का 68.40, ईबीसी का 42.80 है.

patna
इंटर नामांकन की मेघा सूची जारी

कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहली पसंद
हालांकि कॉमर्स स्ट्रीम में भी छात्र-छात्राओं की पहली पसंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स ही है. इसमें सामान्य श्रेणी का कटऑफ 78.00, एससी का 58.20,एसटी का 63.40,बीसी का 68.40, ईबीसी का 67.20 है. जबकी बीडी कॉलेज मे सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 68.20, एससी का 45. 60 एसटी का 53, बीसी का 63.40 और ईबीसी का 57.20 फीसद है.

गवर्नमेंट गल्स कॉलेज का कटऑफ
गवर्नमेंट गल्स कॉलेज गर्दनीबाग में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 64 फीसद, एससी का 43.60, एसटी का 63.00, बीसी का 59.20, ईबीसी का 53.60 फीसद है. आर्टस स्ट्रीम में कॉलेज ऑफ कॉमर्स का कट ऑफ 64.20,एससी का 48.40,एसटी का 58.20,बीसी का 58.33 और ईबीसी का 46.60 फीसद है.

इंटर नामांकन की मेघा सूची जारी

संकाय वाइज टेबल बनाए गए
राजधानी पटना में सभी कॉलेजों में संकाय वाइज टेबल बनाए गए हैं, इन कॉलेज में विज्ञान और कला संकाय की पढ़ाई होती है, कला संकाय के नामांकन के लिए मानविकी और विज्ञान संकाय के लिए साइंस ब्लॉक में स्टाल लगाए गए हैं. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तीनों संकाय में नामांकन प्रारंभ हो गया है

Intro:बिहार बोर्ड द्वारा इंटर नामांकन की मेघा सूची जारी होने के बाद
इंटर मे नामांकन मैं छात्र-छात्राओं की पहली पसंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस है विद्यार्थियों की पसंद के मामले में एन कॉलेज दूसरी एवं बी डी कॉलेज तीसरे स्थान पर है


Body:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मेघा सूची जारी कर दी गई है, मेघा सूची के अनुसार इंटर नामांकन में छात्र-छात्राओं की पहली पसंद राजधानी पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स बन चुकी है, विद्यार्थियों के पसंद के मामले में एएन कॉलेज दूसरे स्थान पर एवं बी डी कॉलेज तीसरे स्थान पर हैं

साइंस संकाय में कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 87.20 फीसद, एससी का 72.80, एसटी का 82. 40 बीसी का 84.60 तथा ईबीसी का 79. 80 फीसद है
,एएन कॉलेज में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 8.600 फीसद,एससी का 69.20,एसटी का 77.20,बीसी का 83.40,ईबीसी का 76.60 पॉइंट है।
वहीं बीडी कॉलेज में सामान्य श्रणी का कट ऑफ 79.00,एससी का 61.00 एसटी का 74.33,बीसी का 76.80,ईबीसी का 70.00 फीसद है

टीपीएस कॉलेज मे नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 76. 80 एससी का 54. 60 एसटी का 69.20, बीसी का 74.60 तथा इबीसी का 64.80 फीसद है
जेडी विमेंस कॉलेज में साइंस स्ट्रीम में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 73.80 फीसद,एससी का 35.60,एसटी का 64. 40 बीसी का 68.40, ईबीसी का 42.80 है
हालांकि कॉमर्स स्ट्रीम में भी छात्र-छात्राओं की पहली पसंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स ही है इसमें सामान्य श्रेणी का कटऑफ 78.00 एससी का 58.20,एसटी का 63.40,बीसी का 68.40
ईबीसी का 67.20 है
जबकी बीडी कॉलेज मे सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 68.20 एससी का 45. 60 एसटी का 53, बीसी का 63.40 तथा ईबीसी का 57.20 फीसद है
गवर्नमेंट गल्स कॉलेज गर्दनीबाग में सामान्य श्रेणी का 64 फीसद एससी का 43.60 एसटी का 63.00 बीसी का 59.20 ईबीसी का 53.60 फीसद है,आर्टस स्ट्रीम में कॉलेज ऑफ कॉमर्स का कट ऑफ 64.20,एससी का 48.40,एसटी का 58.20,बीसी का 58.33 तथा ईबीसी का 46.60 फीसद है



नोट:--प्रेस रिलीज पर आधारित खबर



Conclusion: राजधानी पटना में सभी कॉलेजों में संकाय वाइज टेबल बनाए गए हैं, इन कॉलेज में विज्ञान और कला संकाय की पढ़ाई होती है, कला संकाय के नामांकन के लिए मानविकी तथा विज्ञान संकाय के लिए साइंस ब्लॉक में स्टाल लगाए गए हैं, कॉलेज ऑफ कॉमर्स में तीनों संकाय में नामांकन प्रारंभ हो गया है


शशि तुलस्यान कि रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.