पटनाः राजधानी पटना के विभिन्न कॉलेजो में इन दिनों इंटर और स्नातक के लिए नामांकन का दौर चल रहा है. नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को कॉलेज कैंपस में बने नामांकन विंडो के पास धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है. इसके बावजूद कई छात्र नामांकन से वंचित रह जा रहे हैं.
बता दें कि सबसे अधिक परेशानी इंटर के नामांकन काउंटर पर हो रही है. मेधा सूची के आधार पर इंटर में नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण काफी संख्या में अभ्यर्थी और अभिभावकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. भीड़ होने के कारण नामांकन खिड़की के पास अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ रहता है.
इन कॉलेजों में स्थिति खराब
राजधानी पटना के कॉमर्स कॉलेज, अरविंद महिला कॉलेज, गंगा देवी महिला कॉलेज, पटना जेडी विमेंस कॉलेज,कमोबेश सभी जगहों पर स्थिति एक जैसी बन रही है. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य ने बताया कि स्नातक में नामांकन के लिए तिथि निर्धारित करने से परेशानी बढ़ गई हैं. नामांकन के लिए पहुंचे छात्रों की संख्या अधिक होने की संभावना के कारण सुरक्षा इंतजाम बढ़ाया जा रहा है. वहीं कॉलेज में सीनियर छात्रों का भी सहयोग लिया जा रहा है.