पटनाः मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गई. प्रथम पाली में परीक्षा देकर निकली बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की परीक्षार्थियों ने बताया कि उनकी परीक्षा बहुत अच्छी गई है. पटना जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें एक बांकीपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय भी है.
'पेपर सॉल्व करने में आया मजा'
परीक्षा देकर निकलती छात्राओं ने बताया कि पेपर सॉल्व करने में उन्हें काफी मजा आया और प्रश्न आसान थे. उन्होंने बताया कि जो किताब में पढ़ा था प्रश्न उसी से आए थे. इस कारण परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देने में काफी मजा आया.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-matric-exam-me-exam-dekar-nikalte-pariksharthi-pkg-7204423_19022020125154_1902f_00834_1056.jpg)
'ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर से हुई आसानी'
परीक्षा केंद्र से बाहर आई छात्राओं के चेहरे पर काफी खुशी थी, छात्राओं ने बताया कि समय से पहले ही उन्होंने अपनी कॉपी में सभी प्रश्नों के उत्तर लिख लिए थे. परीक्षार्थियों ने बताया कि ऑब्जेक्टिव प्रशन के होने से क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने में काफी कम समय लगा और उन्हें उम्मीद है कि काफी अच्छे अंक आएंगे.
ये भी पढेंः मैट्रिक परीक्षा के बीच नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, कहा- पीछे नहीं हटेंगे
80 अंकों की थी परीक्षा
बता दें कि सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 80 अंकों की थी और इसके लिए परीक्षार्थियों को क्वेश्चन सॉल्व करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया गया था. मैट्रिक की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय में 20 नंबर का प्रैक्टिकल होता है, जो स्कूल में ही आयोजित किया जाता है.