ETV Bharat / state

असेंबली बम कांड दिवस पर बिहार में कुछ बड़ा होगा! जानिए क्या करने जा रहे आक्रोशित छात्र - aisf protest

असेंबली बम कांड दिवस पर बिहार में एआईएसएफ छात्र संगठन ने बिहार में कुछ बड़ा करने का फैसला किया है. बिहार सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों को बंद किये जाने के फैसले के खिलाफ 8 अप्रैल को राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला किया है. साथ ही 26 अप्रैल को सभी डीएम कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा.

AISF की प्रेसवार्ता
AISF की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 6:34 AM IST

पटनाः राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों के बंद किये जाने के फैसले से छात्र संगठनों में काफी आक्रोश है. छात्र संगठन एआईएसएफ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सरकार कोरोना के नाम पर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद करवाकर जनता के बीच डर फैलाना चाहती है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: AISF ने किया छात्र सम्मेलन का आयोजन, अपने अधिकार के लिए की आगे आने की अपील

रैलियों को लेकर कसा तंज
एआईएसएफ ने कई राज्यों में चुनाव के मद्देनजर की जा रही बड़ी बड़ी सभाएं, रोड शो और रैलियों को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या इससे कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है? सीबीएसई ने परीक्षा रोक दी लेकिन बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित की गई और रिजल्ट भी आ गया. इन सबसे से यही लगता है कि सरकार एक बड़े तबके शिक्षा से महरूम रखना चाहती है.

इसे भी पढ़ेंः बीएड की परीक्षा कराने के लिए छात्रों ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

8 अप्रैल को राज्यव्यापी प्रदर्शन
एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील ने बताया कि सरकार की इस दोहरी रवैया के खिलाफ छात्र काफी आक्रोशित हैं. इसे लेकर 8 अप्रैल यानी कि कल असेंबली बम कांड दिवस पर शिक्षा एवं रोजगार के सवालों को पूरे बिहार में छात्र उठाएंगे. व्यापक स्तर छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. वही 26 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की पुण्यतिथि पर सभी जिला अधिकारियों के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही सरकार का रवैया नहीं बदलने पर आगे भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

पटनाः राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों के बंद किये जाने के फैसले से छात्र संगठनों में काफी आक्रोश है. छात्र संगठन एआईएसएफ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सरकार कोरोना के नाम पर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद करवाकर जनता के बीच डर फैलाना चाहती है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: AISF ने किया छात्र सम्मेलन का आयोजन, अपने अधिकार के लिए की आगे आने की अपील

रैलियों को लेकर कसा तंज
एआईएसएफ ने कई राज्यों में चुनाव के मद्देनजर की जा रही बड़ी बड़ी सभाएं, रोड शो और रैलियों को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या इससे कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है? सीबीएसई ने परीक्षा रोक दी लेकिन बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित की गई और रिजल्ट भी आ गया. इन सबसे से यही लगता है कि सरकार एक बड़े तबके शिक्षा से महरूम रखना चाहती है.

इसे भी पढ़ेंः बीएड की परीक्षा कराने के लिए छात्रों ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

8 अप्रैल को राज्यव्यापी प्रदर्शन
एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील ने बताया कि सरकार की इस दोहरी रवैया के खिलाफ छात्र काफी आक्रोशित हैं. इसे लेकर 8 अप्रैल यानी कि कल असेंबली बम कांड दिवस पर शिक्षा एवं रोजगार के सवालों को पूरे बिहार में छात्र उठाएंगे. व्यापक स्तर छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. वही 26 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की पुण्यतिथि पर सभी जिला अधिकारियों के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही सरकार का रवैया नहीं बदलने पर आगे भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.