ETV Bharat / state

पटना: अभ्यानंद सुपर-30 के सत्यम ने IIT में किया क्वालिफाई

author img

By

Published : May 1, 2019, 10:59 AM IST

पटना के अभ्यानंद सुपर-30 के छात्र सत्यम ने IIT में 560 रैंक लाकर सबका नाम रोशन किया है.

छात्र सत्यम पूर्व डीजीपी अभ्यानंद के साथ

पटना: कहते हैं कि अगर मन में जज्बा हो और हौसले बुलंद हो, तो कामयाबी उनके कदम चुमती है. यही गुरु मंत्र बिहार के पूर्व डीजीपी ने अभ्यानंद सुपर-30 में पढ़ रहे छात्रों को दी है. यहां के छात्र सत्यम कुमार ने आईआईटी में क्वालिफाई कर संस्था का गौरव बढ़ाया है.
उर्मिला सिंह प्रतापधारी फाउंडेशन के ट्रस्टी एडी सिंह द्वारा संचालित अभ्यानंद सुपर-30 के छात्र सत्यम कुमार ने आईआईटी में क्वालिफाई किया है. सत्यम ने 560 रैंक लाकर अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है.

अभ्यानंद सुपर-30 को दिया कामयाबी का श्रेय
सत्यम ने बताया कि वह आईआईटी क्वालिफाई कर के काफी खुश हैं. उन्होंने इसके लिए काफी तैयारियां भी की थी. वह पूरा श्रेय अभ्यानंद सुपर-30 की विधि व्यवस्था को देते हैं. साथ ही शिक्षकों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षक बहुत सहायता करते हैं. पढ़ाई में जब भी कोई भी सवाल पूछने पर कभी मना नहीं किए हैं. छात्रों में उठने वाले हर एक संदेह को यहां के शिक्षक दूर करते हैं.

छात्र सत्यम पूर्व डीजीपी अभ्यानंद के साथ

पूर्व डीजीपी ने छात्रों को दी बधाई
पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने बताया कि वह यहां के छात्रों को बधाई देते हैं. यह उनकी प्रतिभा और मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि साल 2015 में एक यज्ञ शुरू किया था कि जो भी आर्थिक रुप से कमजोर बच्चे हैं, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल करना है.

गरीब छात्रों की मदद में तत्पर अभ्यानंद सुपर-30
अभ्यानंद के सुपर-30 इंस्टीट्यूट में आर्थिक तंगी से परेशान छात्रों को कैम्पस आने का मौका दिया जाता है. उन छात्रों को उर्मिला सिंह प्रताप धारी फाउंडेशन की मदद से उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करती है. साथ ही हर साल 25% छात्रों का इस फाउंडेशन की तरफ से नामांकन फ्री होता है. ताकि उन सभी छात्रों की मदद की जा सके जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

पटना: कहते हैं कि अगर मन में जज्बा हो और हौसले बुलंद हो, तो कामयाबी उनके कदम चुमती है. यही गुरु मंत्र बिहार के पूर्व डीजीपी ने अभ्यानंद सुपर-30 में पढ़ रहे छात्रों को दी है. यहां के छात्र सत्यम कुमार ने आईआईटी में क्वालिफाई कर संस्था का गौरव बढ़ाया है.
उर्मिला सिंह प्रतापधारी फाउंडेशन के ट्रस्टी एडी सिंह द्वारा संचालित अभ्यानंद सुपर-30 के छात्र सत्यम कुमार ने आईआईटी में क्वालिफाई किया है. सत्यम ने 560 रैंक लाकर अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है.

अभ्यानंद सुपर-30 को दिया कामयाबी का श्रेय
सत्यम ने बताया कि वह आईआईटी क्वालिफाई कर के काफी खुश हैं. उन्होंने इसके लिए काफी तैयारियां भी की थी. वह पूरा श्रेय अभ्यानंद सुपर-30 की विधि व्यवस्था को देते हैं. साथ ही शिक्षकों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षक बहुत सहायता करते हैं. पढ़ाई में जब भी कोई भी सवाल पूछने पर कभी मना नहीं किए हैं. छात्रों में उठने वाले हर एक संदेह को यहां के शिक्षक दूर करते हैं.

छात्र सत्यम पूर्व डीजीपी अभ्यानंद के साथ

पूर्व डीजीपी ने छात्रों को दी बधाई
पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने बताया कि वह यहां के छात्रों को बधाई देते हैं. यह उनकी प्रतिभा और मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि साल 2015 में एक यज्ञ शुरू किया था कि जो भी आर्थिक रुप से कमजोर बच्चे हैं, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल करना है.

गरीब छात्रों की मदद में तत्पर अभ्यानंद सुपर-30
अभ्यानंद के सुपर-30 इंस्टीट्यूट में आर्थिक तंगी से परेशान छात्रों को कैम्पस आने का मौका दिया जाता है. उन छात्रों को उर्मिला सिंह प्रताप धारी फाउंडेशन की मदद से उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करती है. साथ ही हर साल 25% छात्रों का इस फाउंडेशन की तरफ से नामांकन फ्री होता है. ताकि उन सभी छात्रों की मदद की जा सके जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

Intro:स्टोरी:-सुपर-30 अभयानंद पूर्व डीजीपी।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-30-04-019.
एंकर:-पटनासिटी, अगर मन मे जज्बा और पढ़ने में मेधा की ललक हो तो कोई भी कामयाबी पाई जा सकती है और मेधा से ही छात्र हर मंजिल को पाने में कामयाब होते है यह गुरु मंत्र बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने अपने उर्मिला सिंह प्रताप धारी फाउंडेशन के ट्रस्टी एडी सिंह द्वारा संचालित अभयानंद सुपर -30 में छात्रों को दिया।बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने सुपर 30 में सत्यम कुमार को iit में 560 रैंक आने पर बधाई देते हुए उसके भविष्य की मंगल कामना की।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर जिस छात्र में मेधा है और आर्थिक तंगी से परेसान है वो अभयानंद सुपर -30 कैम्पस आये,उन छात्रों को उर्मिला सिंह प्रताप धारी फाउंडेसन मदद कर उसे अपनी मंजली तक पहुचाती है और हर साल 25%छात्रों को हमारी फाउंडेसन की ओर से नामांकन फ्री होती है ताकि ये छात्र हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का सम्मान कर उन सभी छात्रों को मदद करे जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे है।वही कई छात्र ने इस संस्थान को कहा कि इस संस्थान में निर्धन छात्रों की भी वेवस्था की गई है जिसका उदारहण सत्यम है जो मध्यम परिवार का सदस्य है इनके पिता मामूली बैकरी का काम करते है लेकिन सत्यम की मेहनत लग्न और इस संस्थान की मदद से आज सत्यम जैसे दर्जनों छात्र अपनी मंजली पा रहे है कारण उन्हें पढ़ाई वही सत्यम ने भी गुरु मंत्र लेकर कहा कि मन मे विश्वाश हो तो कोई भी परीक्षा में कामयाबी मिल सकती है ।
बाईट(अभयानंद सर,पूर्व डीजीपी एवम संस्था के निदेशक)


Body:सुपर-30


Conclusion:सुपर 30
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.