पटनाः राजधानी में शरद पूर्णिमा को गंगा नदी में स्नान करने गए एक छात्र की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. लगभग एक घंटे बाद स्थानीय लोगों ने ही शव को बाहर निकाला.
नदी में डूबने से छात्र की मौत
छात्र मेउडा गांव का निवासी था. वह 12 वर्ष का था और पांचवी क्लास में पढ़ता था. छात्र अपने चार दोस्तों के साथ बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा गांव के नजदीक गंगा में स्नान करने के लिए गया था. जहां स्नान के दौरान दो दोस्त डूबने लगे तो किसी तरह एक को बचाया गया. वहीं एक की गंगा में डूबने से मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने निकाला शव
सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंच पाई. लगभग 1 घंटे के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह छात्र को गंगा नदी से निकाला और उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुट गई है.