ETV Bharat / state

स्कूल में गर्म माड़ में गिरी बच्ची, गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

बाढ़ के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाने के दौरान गर्म माड़ में बच्ची गिर गई. अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

बच्ची
author img

By

Published : May 2, 2019, 8:30 PM IST

पटना: बाढ़ के बासोबागी गांव के प्राथमिक विद्यालय में खेलने के दौरान गर्म माड़ में गिरने से एक बच्ची का शरीर जल गया. उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.


विद्यालय की रसोईया उमा देवी ने बताया कि स्कूल में बच्चों को मिड डे मील देने के लिए 3 रसोईया मिलकर खाना बना रहे थे. इसी दौरान चावल बनाने के बाद माड़ चापाकल के पास रख दिए. जिसमें बच्ची खेलने के क्रम में गिर गई, जिससे उसका हाथ और पैर जल गया. वहीं उन्होंने बताया कि इस बच्ची का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन नहीं है. वह इधर कुछ दिनों से बिना नामांकन के ही स्कूल आ रही थी.

बच्ची की मां और रसोईया का बयान

विद्यालय प्रशासन झाड़ रहा है पल्ला
प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाने के दौरान गरम माड़ में बच्ची का गिर जाना विद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़ा करती है. तीन रसोईया होने के बावजूद इस तरह की घटना सामने आती है, यह दुखद है. वहीं शिक्षक विद्यालय में बच्ची का नामांकन नहीं होने के कारण अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

पटना: बाढ़ के बासोबागी गांव के प्राथमिक विद्यालय में खेलने के दौरान गर्म माड़ में गिरने से एक बच्ची का शरीर जल गया. उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.


विद्यालय की रसोईया उमा देवी ने बताया कि स्कूल में बच्चों को मिड डे मील देने के लिए 3 रसोईया मिलकर खाना बना रहे थे. इसी दौरान चावल बनाने के बाद माड़ चापाकल के पास रख दिए. जिसमें बच्ची खेलने के क्रम में गिर गई, जिससे उसका हाथ और पैर जल गया. वहीं उन्होंने बताया कि इस बच्ची का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन नहीं है. वह इधर कुछ दिनों से बिना नामांकन के ही स्कूल आ रही थी.

बच्ची की मां और रसोईया का बयान

विद्यालय प्रशासन झाड़ रहा है पल्ला
प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाने के दौरान गरम माड़ में बच्ची का गिर जाना विद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़ा करती है. तीन रसोईया होने के बावजूद इस तरह की घटना सामने आती है, यह दुखद है. वहीं शिक्षक विद्यालय में बच्ची का नामांकन नहीं होने के कारण अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

Intro:पटना जिला के बाढ़ के बासोबागी गांव के प्राथमिक विद्यालय में खेल खेल के क्रम में गर्म माड में गिरने से बच्चे का शरीर का जला। चिंताजनक स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया।



Body:बाढ़ के बासोबागी की में स्थित प्राथमिक विद्यालय में खेलने के क्रम में गर्म माड में गिरने से बच्चे की स्थिति चिंताजनक हो गई। उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बच्ची राधिका कुमारी उम्र 5 वर्ष के पांव और हाथ बुरी तरह से जल गए हैं। राधिका कुमारी काफी रो रही थी। जबकि राधिका कुमारी का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन नहीं है बिना नामांकन का ही वह स्कूल जा रही थी।

विद्यालय की रसोईया उमा देवी ने बताया कि स्कूल में बच्चों को मिड डे मील देने के लिए 3 रसोईया मिलकर खाना बना रहे थे। इसी दौरान चावल बनाने के बाद माड़ चापाकल के पास रख दिए थे। जिसमें बच्चे खेलने के क्रम में गिर गई जिससे उसका हाथ और पैर जल गया। वहीं रसोई उमा देवी ने बताया कि इस बच्ची का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन नहीं है।और वह इधर कुछ दिनों से स्कूल आ रही थी।


Conclusion:प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील मनाने के दौरान गरम माड में बच्ची के गिर जाना विद्यालय के प्रशासन पर सवाल खड़ा करती है।तीन रसोईया होने के बावजूद इस तरह की घटना सामने आती है। वहीं शिक्षक विद्यालय में नामांकन नहीं होने के कारण अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

बाइट-राधिका कुमारी की मां पूजा देवी

बाइट-उमा देवी रसोईया प्राथमिक विद्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.