पटना: कोरोना महामारी के बीच देशभर में आपसी सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, पटना सिटी में लोग भयमुक्त वातावरण में होली मना सके, इसके लिए जगह-जगह काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. होली को लेकर उपद्रवियों पर निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
बता दें कि होली को लेकर पटना सिटी के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया था. वहीं, अनुमंडल डीएसपी अमित शरण ने अपने नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया था. इस बैठक में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए थे.
होली की शुभकामनाएं
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी के साथ राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. लोगों से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की गई है.