पटना: लोकसभा चुनाव से पहले बयानों के तीर चलने शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह के बहाने भाजपा और नीतीश कुमार पर जुबानी प्रहार किया है.
आगामी चुनाव में राजद की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि तीन राज्यों में हार के बाद भाजपा के तेवर पूरी तरह बदल गए हैं. सहयोगी पार्टियों को कुछ न समझने वाली भाजपा अब बदल गई है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब जागरुक है और वह प्रधानमंत्री से दो करोड़ नौकरियों, 15 लाख रुपये और नमामि गंगे के बाबत जवाब मांग रही है.
नीतीश कुमार को भी घेरा
तेजस्वी ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी लपेटे में लिया है. उन्होंने कहा जेडयू प्रमुख का चेहरा पूरा दागदार है, उनपर पॉक्सो कोर्ट ने जांच के आदेश भी दिए हैं. वैसे लोगों को भी बीजेपी बराबर का मौका दे रही है, इससे डर साफ झलक रहा है.
पप्पू यादव पर भी बोले नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने एक लंबे समय के बाद पप्पू यादव पर बोलते हुए कहा कि जो लोग यह कहा करते थे कि अगर दोनों भाई विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे अब वे कहां है. अपना पक्ष साफ करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं मांग रहा लेकिन लोगों को खुद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.