पटना: राजधानी में गुरुवार 27 अप्रैल को ऑटो और रिक्शा की हड़ताल रहेगी. बिहार राज ऑटो टेंपो चालक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. संघ ने सरकार के तुगलकी फरमान पर गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. पूरे पटना जिले में ई-रिक्शा और ऑटो चालक हड़ताल पर रहेंगे.
पढ़ें- Patna Traffic Rules: बिना परमिट नहीं चलेगी ऑटो, रुट निर्धारण के साथ ही जाम से मिलेगी निजात
ई-रिक्शा और ऑटो की हड़ताल कल: इस मामले को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बिहार राज्य ऑटो टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि सरकार का यह फैसला एकतरफा है. परमिट के नाम पर ऑटो चालकों को आर्थिक दोहन और बिना वजह चुपके से फोटो खींचकर मोटा फाइन वसूला जा रहा है. इसके पहले प्रदूषण के नाम पर डीजल ऑटो को जबरन बंद करवा कर हजारों ऑटो चालकों को सड़क पर ला दिया गया है. इसके बाद अब जाम के नाम पर ऑटो का परमिट नहीं देना और उसे रूट में बांधकर ऑटो चालकों के रोजगार को खत्म करने का खेल शुरू कर दिया गया है.
"ऑटो टेंपो चालक संघ ने सभी चालकों से आग्रह किया है कि कल 27 अप्रैल को पूरे दिन हड़ताल रखा जाए. अगर सरकार इस पर अमल नहीं करती है तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. पुलिस प्रशासन की तरफ से ऑटो वालों के लिए रोड परमिट और राजधानी में लगभग 17 हजार ई-रिक्शा हैं, लगभग 7 हजार ई-रिक्शा को शहर से हटाकर लिंक पथ में चलवाएंगे. हमारी तो सभी गाड़ियां रूट में ही चलती हैं. कुछ गाड़ियां है जो कि बिना रूट के इमरजेंसी में कहीं से कहीं भी जाती है. उस पर भले ही नकेल कसा जाए. लेकिन सरकार के इस फरमान के बाद पुलिस प्रशासन मोटी कमाई के लिए शहर में चेकिंग लगाकर मनमाने ढंग से पैसा वसूली कर रही है."- नवीन मिश्रा, उपाध्यक्ष, बिहार राज्य ऑटो टेंपो चालक संघ
'ऑटो चालक को किया जा रहा परेशान': उन्होंने कहा कि सरकार अगर रूट के लिए टैग लगा देगी तो लोगों के साथ ही हमें भी परेशानी होगी. ऑटो अगर इमरजेंसी सेवा में किसी दूसरे रूट से जाएगी तो पुलिस प्रशासन के द्वारा ऑटो चालक को टॉर्चर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फरमान के बाद टेंपो चालकों में काफी आक्रोश है. सरकार पर दबाव डालने के लिए कल व्यापक रूप से हड़ताल किया जाएगा. पुलिस प्रशासन की टीम गोलंबरों पर मौजूद रहती है और वहां पर जाम की समस्या बनी रहती है. उस पर पुलिस प्रशासन की कोई ध्यान नहीं जाता है.
ऑटो रिक्शा का रुट निर्धारित: बता दें कि ट्रैफिक एसपी और परिवहन विभाग के अधिकारी के साथ ऑटो यूनियन ई रिक्शा चालक यूनियन के साथ बैठक किया गया था. बैठक में ऑटो चालकों को यह जानकारी दिया गया था कि शहर में ऑटो रिक्शा के मार्ग का रूट तय किया जाएगा. जिसमें कि गांधी मैदान से बेली रोड, फ्रेजर रोड, पटना जंक्शन, गोलंबर समेत कई रूटों के परिचालन प्रतिबंध रहेगा. इसको लेकर ऑटो ऑडी रिक्शा के चालकों में काफी नाराजगी है और कल हड़ताल पर रहेंगे.