पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर कोरोना को लेकर सभी विभाग में किए जा रहे कामों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया किकेंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमले को लेकर सख्त कानून बनाया है. उसके अनुश्रवण के लिए महानिरीक्षक कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
उठाए जा रहे हैं सख्त कदम
वहीं, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 40 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 76 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1812 वाहन जब्त किए गए हैं. साथ ही अब तक कुल 10 करोड़ से अधिक राशि फाइन के रूप में वसूली गई है.
एपिडेमिक डिजीज अमेंडमेंट एक्ट
जितेंद्र कुमार ने अभी बताया कि एपिडेमिक डिजीज अमेंडमेंट एक्ट के बनने के बाद से बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों पर किसी तरह के हमले की घटना सामने नहीं आई है. अगर ऐसी कोई घटना सामने आती है तो दोषी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.