ETV Bharat / state

'फुलवारी शरीफ रेप कांड में संलिप्त अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई'- अशोक चौधरी - पटना में दो बच्चियों से रेप

Patna two girls Rape : फुलवारी शरीफ में दो दलित बच्चियों से रेप केस में पटना पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन और हंगामा हो रहा था. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि फुलवारी शरीफ की घटना में संलिप्त अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होगी. पढ़ें, विस्तार से.

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 11:02 PM IST

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री.

पटना: भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी ने फुलवारी शरीफ की घटना पर कहा कि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को भी निलंबित किया गया है. अशोक चैधरी ने कहा कि मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. जल्द ही दोषियों को चिह्नित कर उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

शंकराचार्य के सवालों का भाजपा जवाब देः वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि अच्छा काम कर रहे हैं. उनको फिर से शिक्षा विभाग में आना चाहिए. छुट्टी पर गए हैं कुछ पारिवारिक या अन्य कारण होगा. अर्न लीव उन्होंने लिया है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि वह क्या बोलते हैं वही बता सकते हैं. राम मंदिर को लेकर पूछे सवाल पर अशोक चैधरी ने कहा कि राम मंदिर उद्घाटन के संदर्भ में शंकराचार्य द्वारा वेद सम्मत और शास्त्र सम्मत उठाए जा रहे पर गंभीर सवालों का जवाब भाजपा को देना चाहिए.

जब इच्छा होगी राम दर्शन को जाएंगेः अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी जब इच्छा होगी तब हम अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने जाएंगे. अशोक चौधरी ने कहा हम तो राम को प्रतिदिन स्मरण करते हैं और उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से स्मरण करते हैं. वहीं सीट शेयरिंग पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र के इस बयान पर की सीट शेयरिंग हो गया है, अशोक चौधरी ने कहा कि भाई वीरेंद्र को मालूम होगा इसलिए बोल रहे हैं.

"जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बता दिया है कि जल्द ही सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा फिर हम लोग कौन होते हैं उस पर बोलने वाले."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

इसे भी पढ़ेंः फुलवारीशरीफ गैंगरेप केस का एक आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक इस मामले में कब कब क्या हुआ?

इसे भी पढ़ेंः फुलवारी शरीफ में बच्चियों से रेप मामले की जांच करने गई पुलिस को लोगों ने खदेड़ा, ASI निलंबित

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री.

पटना: भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी ने फुलवारी शरीफ की घटना पर कहा कि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को भी निलंबित किया गया है. अशोक चैधरी ने कहा कि मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. जल्द ही दोषियों को चिह्नित कर उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

शंकराचार्य के सवालों का भाजपा जवाब देः वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि अच्छा काम कर रहे हैं. उनको फिर से शिक्षा विभाग में आना चाहिए. छुट्टी पर गए हैं कुछ पारिवारिक या अन्य कारण होगा. अर्न लीव उन्होंने लिया है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि वह क्या बोलते हैं वही बता सकते हैं. राम मंदिर को लेकर पूछे सवाल पर अशोक चैधरी ने कहा कि राम मंदिर उद्घाटन के संदर्भ में शंकराचार्य द्वारा वेद सम्मत और शास्त्र सम्मत उठाए जा रहे पर गंभीर सवालों का जवाब भाजपा को देना चाहिए.

जब इच्छा होगी राम दर्शन को जाएंगेः अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी जब इच्छा होगी तब हम अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने जाएंगे. अशोक चौधरी ने कहा हम तो राम को प्रतिदिन स्मरण करते हैं और उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार से स्मरण करते हैं. वहीं सीट शेयरिंग पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र के इस बयान पर की सीट शेयरिंग हो गया है, अशोक चौधरी ने कहा कि भाई वीरेंद्र को मालूम होगा इसलिए बोल रहे हैं.

"जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बता दिया है कि जल्द ही सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा फिर हम लोग कौन होते हैं उस पर बोलने वाले."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

इसे भी पढ़ेंः फुलवारीशरीफ गैंगरेप केस का एक आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक इस मामले में कब कब क्या हुआ?

इसे भी पढ़ेंः फुलवारी शरीफ में बच्चियों से रेप मामले की जांच करने गई पुलिस को लोगों ने खदेड़ा, ASI निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.