ETV Bharat / state

तबलीगी जमात पर भड़के HAM प्रवक्ता, कहा- मरकज में शरीक होने वालों की हो गिरफ्तारी - Covid-19 latest news

तबलीगी मरकज में भाग लेने वाले लोगों पर बोलते हुए हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जो भी लोग इस वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में व्यवधान डाल रहे हैं, उनलोगों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की मांग की.

दानिश रिजवान
दानिश रिजवान
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 5:18 PM IST

पटना: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. तबलीगी मरकज में जुटे जमातियों ने केंद्र और राज्य की सरकारों को मुश्किल में डाल दिया है. मरकज में शामिल होने वाले कई लोग अलग-अलग राज्यों में डेरा डाले हुए हैं. हालांकि, पुलिस ने जमात में भाग लेने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बावजूद अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग राज्यों में अपना डेरा जमाए हुए हैं. उन्हें ढूंढने में प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पाई है. इसको लेकर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जो भी लोग कोरोना के खिलाफ जारी जंग में किसी भी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

'स्वास्थ्य क्षेत्र में नहीं हुआ काम'
पीएम के दीये जलने की अपील के बाद बिहार में अलग सियासत भी शुरू हो चुकी है. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि लोगों को किन परिस्थितियों में वीजा दिया गया. यह सरकार की असफलता है. उन्होने बताया कि दोष विजा कार्ड वालो लोगों का था और अंजाम राशन कार्ड वाले लोगों को भुगतना पर रहा है. दानिश रिजवान ने कहा कि ताली-थाली और दीये जलाने से ज्यादा सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए था. स्वास्थ्य क्षेत्र में उम्मीद के मुताबिक काम नहीं हो सका.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पत्थर चलाने वालों के खिलाफ हो स्पीडी ट्रायल'
दानिश रिजवान ने कहा कि कोरोना वायरस वर्तमान समय में वैश्विक चुनौती बन गई है. इस वायरस के दंश से देश में कई लोगों की मौत हो चुकी है. वायरस पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. ऊपर से तबलीगी मरकज में भाग लेने वाले लोगों ने सरकार की परेशानियों को और बड़ा कर दिया है. हम प्रवक्ता ने कहा कि तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले जो भी लोग पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. लोगों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर स्पीडी ट्रायल की जानी चाहिए.

पटना: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. तबलीगी मरकज में जुटे जमातियों ने केंद्र और राज्य की सरकारों को मुश्किल में डाल दिया है. मरकज में शामिल होने वाले कई लोग अलग-अलग राज्यों में डेरा डाले हुए हैं. हालांकि, पुलिस ने जमात में भाग लेने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बावजूद अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग राज्यों में अपना डेरा जमाए हुए हैं. उन्हें ढूंढने में प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पाई है. इसको लेकर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जो भी लोग कोरोना के खिलाफ जारी जंग में किसी भी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

'स्वास्थ्य क्षेत्र में नहीं हुआ काम'
पीएम के दीये जलने की अपील के बाद बिहार में अलग सियासत भी शुरू हो चुकी है. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि लोगों को किन परिस्थितियों में वीजा दिया गया. यह सरकार की असफलता है. उन्होने बताया कि दोष विजा कार्ड वालो लोगों का था और अंजाम राशन कार्ड वाले लोगों को भुगतना पर रहा है. दानिश रिजवान ने कहा कि ताली-थाली और दीये जलाने से ज्यादा सरकार को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए था. स्वास्थ्य क्षेत्र में उम्मीद के मुताबिक काम नहीं हो सका.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पत्थर चलाने वालों के खिलाफ हो स्पीडी ट्रायल'
दानिश रिजवान ने कहा कि कोरोना वायरस वर्तमान समय में वैश्विक चुनौती बन गई है. इस वायरस के दंश से देश में कई लोगों की मौत हो चुकी है. वायरस पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. ऊपर से तबलीगी मरकज में भाग लेने वाले लोगों ने सरकार की परेशानियों को और बड़ा कर दिया है. हम प्रवक्ता ने कहा कि तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले जो भी लोग पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. लोगों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर स्पीडी ट्रायल की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.