ETV Bharat / state

इधर बेटी की चिता जलते ही बुझ गई मां की उम्मीद, उधर प्रेमी के साथ मौज-मस्ती में व्यस्त रही 'लाडली'

एक ऐसी कहानी जिसे सुनकर आप सिर्फ चौंकेंगे ही नहीं, बल्कि उलझन में पड़ जाएंगे. कहानी पटना सिटी के गौरीचक के अण्डारी गांव से तीन महीने पहले लापता हुई लड़की की है. इधर परिजनों ने मरा समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया और उधर वो हजारों किलोमीटर दूर अपने प्रेमी के साथ मौज मस्ती में व्यस्त थी. पढ़ें पूरी खबर...

कुसुम लौटी जिंदा
कुसुम लौटी जिंदा
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 1:49 PM IST

पटनाः इधर एक मां अपनी बेटी की लाश (Dead Body) पर आंसू बहा रही थी. परिजन उसका अंतिम संस्कार (Funeral of Dead body) करने में जुटे थे. गांव वालों की आंखें नम थी. कुसुम के गुमशुदा होने के बाद उसकी लाश बरामद होते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. लेकिन असल में कुसुम पटना सिटी (Patna City) के गौरीचक के अण्डारी गांव से हजारों किलोमीटर दूर चेन्नई में मौज-मस्ती में डूबी थी.

इसे भी पढ़ें- कुसुम समझकर जिस शव का 3 महीने पहले हुआ अंतिम संस्कार, वो लौटकर बोली- 'मैं तो जिंदा हूं..'

चौंकिए नहीं.. यही सच्चाई है. बीते 3 महीने पहले जिस कुसुम के लापता होने को लेकर पटना सिटी थाने में मामला दर्ज हुआ था, वह लापता तो थी, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई थी. फिर आप सोच रहे होंगे कि गुमशुदा जीवित कुसुम और उसके अंतिम संस्कार से क्या संबंध है? तो हम आपको इस चौंका देने वाली घटना की एक-एक कड़ी को सिलसिलेवार बता रहे हैं.

थाने में कुसुम के लापता होने का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने उसकी पड़ताल शुरू कर दी थी. चप्पे-चप्पे पर छापेमारी की जा रही थी. मामला दर्ज होने के तीन दिन बाद पुलिस ने एक लड़की का शव बरामद किया.

इसे भी पढ़ें- 20 सालों से ये बुजुर्ग कह रहे- 'साहब मैं जिंदा हूं, आदमी हूं, भूत नहीं'

जिस युवती की लाश बरामद की गई थी, उसके कपड़े फटे थे. अर्धनग्न अवस्था में पड़े शव को पहचानना भी आसान नहीं था. खैर, कुसुम गुमशुदगी की तफ्तीश कर रही पुलिस ने इस लाश को भी इस केस से जोड़कर देखा. कुसुम की मां को थाने बुलाया गया, जहां उसे लाश की शिनाख्त करने को कहा गया. कद-काठी, रंग-रूप देखकर कुसुम की मां के तो होश उड़ गए. वो चीख पड़ी- हाय मेरी कुसुम.. कैसे हो गया ये सब.. तुम हमको छोड़कर नहीं जा सकती हो, और परिवार में सदमे का माहौल.

मां और परिजनों ने कुसुम समझकर लाश का अंतिम संस्कार कर दिया. इधर पुलिस को लगा कि कहानी खत्म हो गई. लेकिन कहानी यहीं से तो शुरू हुई थी. असल में जिस लाश का कुसुम के परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था, वह किसी दूसरे की लाश थी. कुसुम तो पटना से हजारों किलोमीटर दूर अपने प्रेमी के साथ मौज मस्ती कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- श्मशान घाट हादसा : मलबे में दबा हुआ था अंश, फोन पर बताया- 'भाई मैं जिंदा हूं'

ऐसा नहीं था कि कुसुम घर से अपने प्रेमी के साथ भागकर बेफिक्र हो गई थी. सोशल मीडिया के जरिए वह भी अपने घर और गांव की खबर ले रही थी. इसी बीच जब उसे अपनी ही मौत हो जाने और फिर परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार तक कर दिए जाने की खबर मिली, तो वह इसे बर्दाश्त नहीं पाई.

गांव में दाह संस्कार किए जाने के तीन दिन बाद ही वह फेसबुक पर लाइव आकर अपने जीवित होने की बात बताई. सबूत भी दिखाई. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, सारा मामला बताया. इसके बाद पुलिस उस लड़की तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई, जो अपने आप को कुसुम होने का दावा कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा.. थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा.. 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे'

फिर अचानक गुरुवार को कुसुम सबके सामने आ जाती है. उसके साथ एक शख्स भी होता है. वह बार-बार कहती है, वो मरी नहीं है, बल्कि जिंदा है. अपने साथ शख्स के बारे में बताती है कि वह उसका पति है. दोनों शादी करने के मकसद से घर से भाग गए थे. घर से भागने के बाद वह सीधे दिल्ली पहुंची, जहां से बाद में चेन्नई और फिर दोनों ने शादी रचा ली. चेन्नई में ही उसे इस पूरी घटना के बारे में पता चला.

यहां, आपको बता दें कि कुसुम ने जिस युवक से शादी की है, उसका नाम राकेश है. वह रिश्ते में कुसुम का मुंहबोला चाचा लगता है, लेकिन अब पति. इधर, कुसुम के जिंदा होने की खबर सुनने और कुसुम को जिंदा देखने के बाद परिजनों और पुलिसवालों के होश उड़ गए हैं. इलाके में खलबली मच गई है. पुलिस उलझन में पड़ गई.

इसे भी पढे़ं- VIDEO: 21 साल के युवक के प्यार में पागल हुई 4 बच्चों की मां, गांववालों ने डलवाया सिंदूर

गौरीचक थाना प्रभारी लाल मुनी दुबे ने बताया कि लड़की गर्भवती है और शुक्रवार को उसका मेडिकल और 164 का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा. पुलिस ने जिस लाश को कुसुम के परिजनों को सौंपकर फाइल बंद कर दिया था, उसके सामने यह चुनौती आ गई है कि अब उस लड़की के बारे में पता लगाए, जिसके शव का दाह संस्कार कर दिया गया.

पटनाः इधर एक मां अपनी बेटी की लाश (Dead Body) पर आंसू बहा रही थी. परिजन उसका अंतिम संस्कार (Funeral of Dead body) करने में जुटे थे. गांव वालों की आंखें नम थी. कुसुम के गुमशुदा होने के बाद उसकी लाश बरामद होते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. लेकिन असल में कुसुम पटना सिटी (Patna City) के गौरीचक के अण्डारी गांव से हजारों किलोमीटर दूर चेन्नई में मौज-मस्ती में डूबी थी.

इसे भी पढ़ें- कुसुम समझकर जिस शव का 3 महीने पहले हुआ अंतिम संस्कार, वो लौटकर बोली- 'मैं तो जिंदा हूं..'

चौंकिए नहीं.. यही सच्चाई है. बीते 3 महीने पहले जिस कुसुम के लापता होने को लेकर पटना सिटी थाने में मामला दर्ज हुआ था, वह लापता तो थी, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई थी. फिर आप सोच रहे होंगे कि गुमशुदा जीवित कुसुम और उसके अंतिम संस्कार से क्या संबंध है? तो हम आपको इस चौंका देने वाली घटना की एक-एक कड़ी को सिलसिलेवार बता रहे हैं.

थाने में कुसुम के लापता होने का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने उसकी पड़ताल शुरू कर दी थी. चप्पे-चप्पे पर छापेमारी की जा रही थी. मामला दर्ज होने के तीन दिन बाद पुलिस ने एक लड़की का शव बरामद किया.

इसे भी पढ़ें- 20 सालों से ये बुजुर्ग कह रहे- 'साहब मैं जिंदा हूं, आदमी हूं, भूत नहीं'

जिस युवती की लाश बरामद की गई थी, उसके कपड़े फटे थे. अर्धनग्न अवस्था में पड़े शव को पहचानना भी आसान नहीं था. खैर, कुसुम गुमशुदगी की तफ्तीश कर रही पुलिस ने इस लाश को भी इस केस से जोड़कर देखा. कुसुम की मां को थाने बुलाया गया, जहां उसे लाश की शिनाख्त करने को कहा गया. कद-काठी, रंग-रूप देखकर कुसुम की मां के तो होश उड़ गए. वो चीख पड़ी- हाय मेरी कुसुम.. कैसे हो गया ये सब.. तुम हमको छोड़कर नहीं जा सकती हो, और परिवार में सदमे का माहौल.

मां और परिजनों ने कुसुम समझकर लाश का अंतिम संस्कार कर दिया. इधर पुलिस को लगा कि कहानी खत्म हो गई. लेकिन कहानी यहीं से तो शुरू हुई थी. असल में जिस लाश का कुसुम के परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था, वह किसी दूसरे की लाश थी. कुसुम तो पटना से हजारों किलोमीटर दूर अपने प्रेमी के साथ मौज मस्ती कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- श्मशान घाट हादसा : मलबे में दबा हुआ था अंश, फोन पर बताया- 'भाई मैं जिंदा हूं'

ऐसा नहीं था कि कुसुम घर से अपने प्रेमी के साथ भागकर बेफिक्र हो गई थी. सोशल मीडिया के जरिए वह भी अपने घर और गांव की खबर ले रही थी. इसी बीच जब उसे अपनी ही मौत हो जाने और फिर परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार तक कर दिए जाने की खबर मिली, तो वह इसे बर्दाश्त नहीं पाई.

गांव में दाह संस्कार किए जाने के तीन दिन बाद ही वह फेसबुक पर लाइव आकर अपने जीवित होने की बात बताई. सबूत भी दिखाई. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, सारा मामला बताया. इसके बाद पुलिस उस लड़की तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई, जो अपने आप को कुसुम होने का दावा कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा.. थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा.. 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे'

फिर अचानक गुरुवार को कुसुम सबके सामने आ जाती है. उसके साथ एक शख्स भी होता है. वह बार-बार कहती है, वो मरी नहीं है, बल्कि जिंदा है. अपने साथ शख्स के बारे में बताती है कि वह उसका पति है. दोनों शादी करने के मकसद से घर से भाग गए थे. घर से भागने के बाद वह सीधे दिल्ली पहुंची, जहां से बाद में चेन्नई और फिर दोनों ने शादी रचा ली. चेन्नई में ही उसे इस पूरी घटना के बारे में पता चला.

यहां, आपको बता दें कि कुसुम ने जिस युवक से शादी की है, उसका नाम राकेश है. वह रिश्ते में कुसुम का मुंहबोला चाचा लगता है, लेकिन अब पति. इधर, कुसुम के जिंदा होने की खबर सुनने और कुसुम को जिंदा देखने के बाद परिजनों और पुलिसवालों के होश उड़ गए हैं. इलाके में खलबली मच गई है. पुलिस उलझन में पड़ गई.

इसे भी पढे़ं- VIDEO: 21 साल के युवक के प्यार में पागल हुई 4 बच्चों की मां, गांववालों ने डलवाया सिंदूर

गौरीचक थाना प्रभारी लाल मुनी दुबे ने बताया कि लड़की गर्भवती है और शुक्रवार को उसका मेडिकल और 164 का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जाएगा. पुलिस ने जिस लाश को कुसुम के परिजनों को सौंपकर फाइल बंद कर दिया था, उसके सामने यह चुनौती आ गई है कि अब उस लड़की के बारे में पता लगाए, जिसके शव का दाह संस्कार कर दिया गया.

Last Updated : Aug 27, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.