पटना: एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 50 हजार के इनामी शाहिल सौरभ को गिरफ्तार किया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि राजधानी से ही उसको दबोचा गया है.
पुलिस की काफी दिनों से थी तलाश
शाहिल सौरभ पूर्णिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. बहारा कोथी थाना क्षेत्र के मौजम पट्टी गांव में उसका घर है. शाहिल पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हैं. पुलिस की काफी दिनों से उसकी तलाश थी. आखिरकार एसटीएफ को सफलता हाथ लगी है.
पूरा मामला
- 50 हजार के इनामी शाहिल सौरभ को STF ने दबोचा
- पूर्णिया जिले का रहने वाला है शाहिल सौरभ
- पुलिस की काफी दिनों से थी आरोपी की तलाश
- शाहिल को गिरफ्तार करने में एसटीएफ का बड़ा हाथ